गैस टैंकर पलटा, रिसाव से हड़कंप: हाईवे पर रोकी वाहनों की आवाजाही; पुलिस, अग्निशमन व उपखंड प्रशासन सुरक्षा में जुटा

गैस टैंकर पलटा, रिसाव से हड़कंप: हाईवे पर रोकी वाहनों की आवाजाही; पुलिस, अग्निशमन व उपखंड प्रशासन सुरक्षा में जुटा

मांगलियावास थाना अंतर्गत लामाना में बस स्टैंड के निकट हाईवे पर गैस टैंकर के पलटी खाने के बाद गैस रिसाव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मांगलियावास पुलिस थाना अग्निशमन राजस्व कार्मिकों ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की आवाजाही रोक कर सुरक्षा के प्रबंध किए। चालक के घायल हो जाने पर उसे ब्यावर अमृत कौर हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।

लामाना में बस स्टैंड के निकट हाईवे पर सोमवार शाम 18 टन वजनी गैस टैंकर के आगे चल रहे वाहन द्वारा अचानक साइड दबा दिए जाने से गैस टैंकर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खाई में पलटी खा गया। गैस टैंकर के पलटी खाने के साथ ही उसमें मामूली रिसाव आरंभ हो गया। घटना का पता चलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना का पता चलने पर मांगलियावास थाने से थाना प्रभारी दातार सिंह, एएसआई रामस्वरूप सोयल, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह चौहान, संजीव चारण, कांस्टेबल भीम सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। इधर सूचना पाकर ग्रामीण डिप्टी शमशेर खान, पीसांगन नायब तहसीलदार मंजूर अली, पटवारी भागचंद करेसिया सुमन कंवर भी घटनास्थल पर पहुंची।

मौके पर मौजूद प्रशासन ने ऐतियात के तौर पर घटनास्थल से गुजरते हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी। सूचना पर मौके पर 4 अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल पर पानी का छिड़काव कर किसी भी संभावित हादसे की आशंका पर सुरक्षा के उपाय आरंभ कर दिये। गैस रिसाव होने पर सराधना एचपीसीएल से आईओसी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने मशक्कत के बाद गैस टैंकर से रिसाव पर काबू पाया। गैस रिसाव पर काबू पाने पर प्रशासन के जान में जान आई।

गैस रिसाव पर काबू पाने के बाद तीन क्रेनों की मदद से टैंकर को सीधा करने की कार्रवाई आरंभ की। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। तब एक और क्रेन मंगाकर 4 क्रेनो की मदद से 4 घंटे की मशक्कत के बाद गैस टैंकर को सीधा किया जा सका। हादसे में पलटी खाई गैस टैंकर का चालक उत्तर प्रदेश में पारा, प्रतापपुर के बिठूर निवासी 32 वर्षीय रामसेवक पुत्र अशोक कुमार पांडे घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए ब्यावर के राजकीय अमृतकौर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान घायल चालक 18 टन वजनी गैस टैंकर को गुजरात में गांधीधाम के कांदला से भरकर उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर ले जा रहा था। टैंकर में इंडेन गैस बनी हुई थी। हादसे को लेकर फिलहाल किसी पक्ष ने दुर्घटना का मामला दर्ज नहीं कराया है।