"टाटा पावर अजमेर द्वारा JLN अस्पताल को 11 व्हील चेयर और 15 ट्रॉली स्ट्रेचर प्रदान,

"टाटा पावर अजमेर द्वारा JLN अस्पताल को 11 व्हील चेयर और 15 ट्रॉली स्ट्रेचर प्रदान,
"टाटा पावर अजमेर द्वारा JLN अस्पताल को 11 व्हील चेयर और 15 ट्रॉली स्ट्रेचर प्रदान,

टाटा पावर अजमेर प्रबंधन द्वारा आज रुपए 3,035,00.00 की लागत के 11 व्हील चेयर और 15 ट्रॉली स्ट्रेचर JLN अस्पताल प्रशासन अजमेर को NGO महावीर इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर के माध्यम से उपलब्ध करवाएं गए I 

गौरतलब हैं कि टाटा पावर अजमेर की ओर से व्हील चेयर्स एवं ट्रॉली स्ट्रेचर उपलब्ध कराने पर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के प्राचार्य और नियंत्रक डॉ अनिल सांवरिया, अस्पताल के अधीक्षक डॉ खरे, NGO महावीर इंटरनेशनल अजमेर के सदस्यों, उपस्थित मीडिया के साथी एवं वहां उपस्थित आम लोगों ने इस पुनीत कार्य के लिए टाटा पावर अजमेर प्रबंधन को धन्यवाद अर्पित करते कहा कि JLN अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा क्योंकि अस्पताल आने वाले मरीज व्यक्ति को सबसे पहले व्हील चेयर या ट्रॉली स्ट्रेचर की ही जरूरत पड़ती है अतः इलाज हेतु आने वाले लोगों को इसका रोजमर्रा के इलाज में इसकी सुविधा मिलेगी I

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए टाटा पावर अजमेर के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि हमने अपनी टाटा ग्रुप आफ कंपनीज की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) परंपरा के अनुरूप समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु एवं जन स्वास्थ्य सुविधाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए किया गया यह एक प्रयास है। 

इस CSR प्रयास द्वारा जन स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में मदद मिलेगी I जो निश्चित तौर पर आम अजमेर वासियों एवं इलाज हेतु आने वाले आस पास के क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं और सार्वजनिक सुविधाओं को पूरी करने का एक माध्यम भी सिद्ध होगा । 

गौरतलब हैं कि टाटा पावर अजमेर प्रबंधन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के साथ - साथ अपने ध्येय " जगमग रहे अजमेर हमारा' साथ ही 'सुरक्षित रहे अजमेर हमारा" को पूर्णरूप से चरितार्थ करते हुए विगत सात वर्षों से सभी प्रकार की विद्युतीय सेवाओं को प्राथमिकता से प्रदान कर रही हैं I

लक्ष्मी कांत शर्मा 

जन सम्पर्क अधिकारी 

टाटा पावर अजमेर I