ताजमहल पर एक्सपर्ट का दावा- जमीन के नीचे दबा हो सकता है स्ट्रक्चर, किए बड़े खुलासे...
ताजमहल को लेकर एक्सपर्ट डीवी शर्मा (DV Sharma) ने बड़े खुलासे किए हैं. इनका दावा है कि ताज के नीचे हवेली के हिस्से मिल सकते हैं. डीवी शर्मा ने कहा है कि चार हवेलियों (Havelis) के हिस्सों पर ताजमहल बना है.
डीवी शर्मा ने 1998 से लेकर 2001 तक ताज में बतौर सुपरिटेंडिंग एक्सपर्ट एएसआई काम किया है. इनके मुताबिक ताज वर्जिन जमीन (Virgin Land) पर नहीं है, इसके नीचे स्ट्रक्चर दबा हो सकता है. नीचे हवेली या उसके हिस्से मिल सकते हैं. उन्होंने बताया कि मुगलों (Mughals) से जयपुर के राजा की ट्रीटी थी. वो उनके दरबार में काम करते थे.
क्या कहते हैं प्रमाण?
ऐसे प्रमाण हैं कि जयपुर के राजा (King Of Jaipur) की हवेलियां थीं. ये सच है कि ताजमहल वर्जिन साइट पर नहीं बना था. चार हवेलियां ली गईं और उनके कुछ हिस्सों पर ताजमहल बनाया गया. बाकी हिस्सों को बंद कर दिया गया. कभी किसी ने सोचा नहीं कि इन हिस्सों को खोलकर देखा जाए. डीवी शर्मा कहते हैं कि इसके दबे हुए हिस्से खोले जाएं तो ताज (Taj Mahal) से पहले का इतिहास सामने आ जाएगा.
22 कमरों का सच क्या है?
मंदिर के प्रमाण तो हमें नहीं मिले थे लेकिन इसका आर्किटेक्चर (Architecture) कई जगहों का मिश्रण है. इसमें ईरान (Iran) और भारत दोनों का मिश्रण है. 22 कमरों के सच को लेकर उन्होंने बताया यहां कब्र बनी है. जिसे लोग देखते हैं, उसके नीचे असल कब्र है. पहले लोग नीचे वाली कब्र (Grave) तक जा सकते थे. लेकिन बाद में सुरक्षा के लिहाज से उसे बंद कर दिया गया. उसके भी नीचे एक तीसरा स्ट्रक्चर है, वहां तक पहुंचा जाना चाहिए. तीसरे हिस्से तक जाने का भी रास्ता है.
फतेहपुर सीकरी में भी किया काम
शर्मा जी ने कहा कि हिडन पोरशन को देखा जा सकता है. ब्रिटिश पीरियड (British Period) में भी उसे नहीं खोला गया और एएसआई ने भी उसे नहीं खोला. फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri) में जब मैंने काम किया तो वहां सरस्वती (Saraswati) मिली. वहां जैन प्रमाण भी मिले थे और तब भी विरोध हुआ था. पता चला कि ये जगह विजयपुर सीकरी थी. ताजमहल पर कमल बना है जो आपको किसी और जगह नहीं मिलेगा. ताजमहल में ऐसे कोई अवशेष नहीं मिले जिससे कहा जा सके कि वहां शिव मंदिर है. धमकियों को देखते हुए ताज के कई हिस्से बंद हैं और ओरिजनल सेट तक जाने की परमिशन नहीं है.