12 दिन के नवजात की हत्या: मां के पास सो रहा था; आधी रात को उठे परिवार को हौद में मिली लाश

अजमेर में महज 12 दिन के नवजात की हत्या का मामला सामने आया है। जो रात को मां के साथ सो रहा था। आधी रात जब मां उठी तो बच्चा नहीं दिखा। परिजन को बताया। पुलिस भी पहुंची। तलाश शुरू की तो बच्चे का शव होद में तैरता मिला। मामला अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के ग्राम दिलवाड़ा का है।
बच्चे के पिता भागीरथ माहेश्वरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। पुलिस को परिजन पर ही इस वारदात को अंजाम देने का शक है। भागीरथ माहेश्वरी ने शनिवार को सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार रात को उसकी पत्नी प्रिया के पास उसका 12 दिन का नवजात सो रहा था। रात को करीब 2 बजे पत्नी व बहन ज्योति ने आकर बताया कि बच्चा कहीं गायब हो गया है। इसके बाद परिजनों सहित आसपास के मोहल्ले वासियों ने तलाश शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को सूचना दी।
पड़ोसी को मिला शव
सदर थाना एएसआई मुस्ताक अहमद मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। परिजनों से शिशु के बारे में जानकारी ले ही रहे थे कि तभी पड़ोसी मक्खन नामक युवक ने भागीरथ के चौक में ही बने हौद का ढक्कन खोलकर देखा। उसमें शिशु का शव तैरता दिखाई दिया। पुलिस ने नवजात के शव को निकालकर नसीराबाद हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू
पुलिस ने पीड़ित पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिशु हत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का मानना है कि घर के अन्दर कोई जा नहीं सकता और ऐसे में इस घटना को अंजाम देने वाला परिवार को ही कोई हो सकता है। इस आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है।