Jaipur: शारदीय नवरात्रि को लेकर सजा शिला माता का दरबार, जानें कब होगी मंदिर में घट स्थापना

राजधानी जयपुर के आमेर स्थित शिला माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं. शारदीय नवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर की तैयारियां जोरों पर है। इस बारे में शिला माता मंदिर के पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि नवरात्रों में प्रतिदिन दुर्गा सप्तमी का पाठ और हवन किया जाएगा.

Jaipur: शारदीय नवरात्रि को लेकर सजा शिला माता का दरबार, जानें कब होगी मंदिर में घट स्थापना

इसके साथ ही माता रानी का विशेष श्रंगार कर झांकी भी सजाई जाएगी. बता दें कि शिला माता मंदिर में नवरात्रों के दौरान 10 महाविद्याओं और 9 दुर्गाओं की प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाएगी. शिला माता मंदिर में नवरात्र के दौरान दर्शनार्थियों के लिए दर्शनों की विशेष व्यवस्थाएं की गई .

सूर्य ग्रहण पर पैसा-करियर और मान सम्मान बढ़ाने वाले टोटके

नवरात्र में शिलामाता घटस्थापना के साथ ही दर्शन समय इस प्रकार से है

15 अक्टूबर रविवार को नवरात्र घटस्थापना समय 11:55 बजे शिलामाता के दर्शन दोपहर 12:55 बजे से

20 अक्टूबर शुक्रवार को आमेर शिलामाता मंदिर में छठ का मेला

21 अक्टूबर शनिवार को शिलामाता मंदिर में निशा-पूजन रात 10 बजे

22 अक्टूबर रविवार को पूर्णाहुति शाम 4:30 बजे

24 अक्टूबर मंगलवार को नवरात्रा उत्थापना सुबह 10:30 बजे

16 से 23 अक्टूबर तक दर्शन का समय सुबह 8 से 8:15 बजे तक

बालभोग,मंदिर में आरती 10 बजे, राजभोग सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक

संध्या आरती शाम 6:15 बजे

रात्रि भोग रात्रि 7:15 बजे से 8 बजे तक,शयन आरती रात्रि 8:30 बजे

आमेर शिलामाता मंदिर दर्शन समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, शाम 4 बजे से रात 8:30 बजे तक दोपहर 12:30 बजे से शाम 4 बजे तक शिलामाता मंदिर दर्शन बंद रहेंगे