पुलिस अधीक्षक ने संस्कृति द स्कूल में विद्यार्थियों को किया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक

पुलिस अधीक्षक ने संस्कृति द स्कूल में विद्यार्थियों को किया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक
पुलिस अधीक्षक ने संस्कृति द स्कूल में विद्यार्थियों को किया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक

 पुलिस अधीक्षक ने संस्कृति द स्कूल में विद्यार्थियों को किया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक

दिनांक 10 अगस्त 2024 साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने व पुलिस के द्वारा जारी विभिन्न एप को समझााने के लिए अजमेर पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई व प्रसिद्ध समाज सेवी प्रकाश चन्द्र जैन ने संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थियों व स्टाफ को संबोधित किया ।

विद्यालय प्राचार्चा मनीषा जोहरी ने बताया कि श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने विद्यार्थियों को मोबाइल व सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग करते हुए भविष्य निर्माण पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी ।

उन्नहोने बताया कि वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किस तरह हमसे हमारी निजता छीन रहे हैं, इसके नशे की लत में युवा मानसिक व शारीरिक रूप से बीमार होते जा रहें है। मोबाइल प्रयोग से हमारी ध्यान शक्ति कमज़ोर होती जा रही है अतः इसका उपयोग अधिक ना करें । साथ ही उन्नहोंने साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया तथा आग्रह किया कि इनके प्रति सतर्क रहें तथा यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर दुर्घटना घटने पर पुलिस व माता-पिता के साथ शीघ्र अतिशीघ्र संपर्क करें ।

इसी क्रम में समाजसेवी प्रकाश जैन ने विद्यालयों में चलाए जा रहें "साइबर सुरक्षा" जागरूकता अभियान की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता व परिचितों को जागरूक करें ।