टाटा पॉवर अजमेर द्वारा संचालित सभी 33 KV के जीएसएस और ऑफिसेस को किया हाईटेक

टाटा पॉवर अजमेर द्वारा संचालित सभी 33 KV के जीएसएस और ऑफिसेस को किया हाईटेक

*दिनांक 15 फरवरी 2024, शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टाटा पॉवर कंपनी ने आधुनिक तकनीक और फीचर्स से युक्त सीसीटीवी सिस्टीम इंस्टॉल कर बनाया हाईटेक सिक्योरिटी सीसीटीवी कंट्रोल रूम।*

*टाटा पॉवर अजमेर द्वारा संचालित सभी 33 KV के जीएसएस और ऑफिसेस को किया हाईटेक सीसीटीवी सर्विलेंस से लैस।*

टाटा पॉवर अजमेर के पीआरओ लक्ष्मी कांत शर्मा ने बताया कि टाटा पॉवर अजमेर, प्रबंधन ने पिछले जनवरी माह में पीडब्ल्यूडी जीएसएस और जेएलएन जीएसएस से हुई पीटीआर ऑयल की चोरी को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए तथा भविष्य में इस प्रकार की अवांछनीय घटनाओं की रोकथाम के लिए 66 सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करके अपने सभी 31 जीएसएस सहित सभी जोनल ऑफिस और मुख्य - मुख्य बिल्डिंगों को सीसीटीवी सर्विलेंस के कवरेज में करके हाईटैक सिक्योरिटी सीसीटीवी कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। उक्त सीसीटीवी कैमरो के द्वारा टाटा पॉवर अजमेर की सिक्योरिटी टीम 24 * 7 सभी जीएसएस और जोनल ऑफिस बिल्डिंग की निगरानी करेगी ।

गौरतलब है की यह 66 सीसीटीवी कैमरे आधुनिक तकनीक और अत्याधुनिक फीचरों से युक्त हैं 360 डिग्री रोटेशन, टू वे ऑडियो कम्युनिकेशन सिस्टम, 10x जूमिंग पावर, रात्रि के समय भी कलरफुल वीडियो कवरेज, 60 दिन का मेमरी बैकअप ट्रू क्लॉउड सॉफ्टवेयर के माध्यम से आधुनिकतम AI तकनीकी से युक्त होंगे I  

सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन करते हुए टाटा पावर के सीईओ श्री मनोज साल्वी ने बताया कि पिछले माह हुई पीटीआर ऑयल की चोरियों को हमने गंभीरता से लिया है और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो पाए इसके लिए हमने यह सीसीटीवी का आधुनिक सिस्टम स्थापित किया है। इन आधुनिकतम तकनीक से युक्त सीसीटीवी कैमरो की मदद से भविष्य में सभी जीएसएस सहित सभी जोनल कार्यालय और मुख्य - मुख्य भवनों की सुरक्षा निगरानी में मदद मिलेगी तथा जीएसएस को ऑपरेट करने में भी मदद मिलेगी और अगर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो पुलिस को पोस्ट इन्वेस्टिगेशन करने में मदद मिलेगी।

सादर आभार

लक्ष्मी कांत शर्मा

जन सम्पर्क अधिकारी

टाटा पॉवर अजमेर I