इमरान के कट्टर विरोधी की शान में सेना प्रमुख ने पढ़े कसीदे, PAK में बड़ा बदलाव संभव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब यह सामने आया है कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उनके कट्टर विरोधी नवाज शरीफ की तारीफ की है. इससे उन खबरों को बल मिलता है जिनमें सेना की इमरान से नाराजगी की बात कही गई है.

इमरान के कट्टर विरोधी की शान में सेना प्रमुख ने पढ़े कसीदे, PAK में बड़ा बदलाव संभव

पाकिस्तान (Pakistan) में बड़ा रजनीतिक उलटफेर होने वाला है. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से जहां सेना की नाराजगी की बात कही जा रही है. वहीं यह भी सामने आया है कि सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) ने पूर्व पीएम और इमरान के धुर-विरोधी नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की जमकर तारीफ की है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएलएन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने दावा किया है कि बाजवा ने शरीफ की खूब तारीफ की है और कई लोग इसके गवाह हैं.  

‘सेना की जरूरतों को पूरा करते थे शरीफ’

‘समा’ टीवी की रिपोर्ट में शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के हवाले से बताया गया है कि सेना प्रमुख ने कहा है कि नवाज शरीफ हमेशा उनका सम्मान करते हैं और पूर्व प्रधानमंत्री ने सेना की जरूरतों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. शाहबाज ने आगे दावा किया कि सेना प्रमुख बाजवा ने कहा कि जब भी नवाज शरीफ को पाकिस्तानी सेना के लिए कुछ भी करने के लिए कहा गया, तो वह किया गया. उन्होंने कभी सेना की जरूरतों को अनदेखा नहीं किया.  

इमरान खान पर लगाया ये आरोप

विपक्ष के नेता ने यह भी कहा कि नवाज शरीफ ने पूरे दिल से देश की सेवा कैसे की, इस बारे में जल्द ही रहस्यों का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब नवाज शरीफ वापस आएंगे तो देश विकास की राह पर होगा. शाहबाज शरीफ ने कहा कि हमारी डिक्शनरी में बदले जैसा शब्द नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहबाज ने आरोप लगाया कि इमरान खान ने सेना के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं बता सकता कि इमरान ने पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के बारे में क्या कहा था और उन्होंने किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था.

अविश्वास प्रस्ताव पर होनी है वोटिंग

शहबाज शरीफ का मानना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जानबूझकर पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल में विस्तार में देरी का प्रयास किया था. उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी हमेशा सेना का सम्मान करती है. गौरतलब है कि विपक्ष इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जिस पर 28 मार्च को वोटिंग होनी है. लेकिन माना जा रहा है कि इमरान उससे पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं, क्योंकि सेना प्रमुख ने उन्हें ऐसा करने को कहा है.