Ajmer में युवक ने नाबालिग की अश्लील फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा
अजमेर में एक नाबालिग की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे अश्लील (न्यूड) बनाकर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी के जरिए उसे भेजकर अनैतिक कृत्य का दबाब बनाने वाले को क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस आरोपित को महाराष्ट्र से दबोच कर अजमेर लेकर आई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह खींची ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित आयेशा नगर, मालेगांव, नासिक (महाराष्ट्र) निवासी शेख रज्जब शेख गनी (28) पुत्र शेख गनी है। आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष योगदान कॉन्स्टेबल करतार सिंह का रहा।
यह हुई थी FIR
सीआई खींची ने बताया कि पिछले दिनों एक किशोरी ने शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उस पर पीड़िता की डीपी लगाकर उससे अश्लील चेट कर रहा है। उसने अश्लील मैसेज भेजने, उसकी फोटो से छेड़छाड़ कर अश्लील बनाने व उसे अनैतिक कृत्य के लिए धमकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी की डिटेल चैक की तो मालेगांव, नासिक (महाराष्ट्र) से उक्त आईडी पर चैट करना सामने आ गया। इस पर पुलिस टीम ने उसे आईपीसी की धाराओं सहित आईटी एक्ट व पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
पहले दोस्ती का प्रस्ताव दिया, नहीं मानने पर..
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित शेख रज्जब ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई और पीड़ितों से सम्पर्क किया। उसने मैसेज व कॉल कर उससे दोस्ती करने का प्रयास किया। इंकार करने पर पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी से उसकी फोटो चुराई और उसे एडिट कर न्यूड फोटो में तब्दील कर दिया। यह फोटो पीड़िता को भेजकर बार-बार उसे तंग करने लगा। फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। पीड़िता ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक कियां तो आरोपित ने पीड़िता को परेशान करने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर उसका न्यूड फोटो पोस्ट कर दिया।