सोशल मीडिया से:शाहिद कपूर ने खरीदी लग्जरी कार, Maybach S580 की कीमत 3 करोड़ रुपए

सोशल मीडिया से:शाहिद कपूर ने खरीदी लग्जरी कार,  Maybach S580 की कीमत 3 करोड़ रुपए

एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपनी लग्जरियस कार मर्सिडीज को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत में Maybach S580 की एक्स-शोरूम कीमत ₹2.79 करोड़ है और कार की ऑन-रोड कीमत ₹3 करोड़ तक है।