राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित*

*राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित* *प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 की पूर्व तैयारी करने के दिए निर्देश* अजमेर, 26 जुलाई। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व अधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रशासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए आवश्यक तैयारियां अभी से आरंभ की जानी चाहिए। सार्वजनिक हित के कार्यों को अभियान से पूर्व ही निस्तारित करने होंगे। व्यक्तिगत कार्यों का निस्तारण अभियान के दौरान करने का प्रयास किया जाए। अभियान में व्यक्तिगत कार्याे पर फोकस करने से आमजन को बड़े स्तर पर राहत प्रदान की जा सकेगी। वे जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों के साथ डीओआईटी वीसी रूम से वर्चुअल बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले के राजस्व अधिकारियों को क्षेत्र के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए। स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक महत्व के कार्यो का चिन्हीकरण कर उनका निस्तारण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों के शत प्रतिशत रास्तों का अंकन राजस्व रिकॉर्ड में होना चाहिए। कहीं रास्ते चलन में होने पर भी उनका अंकन किसी कारणवश राजस्व रिकॉर्ड में नहीं हो पाया अथवा सरकार द्वारा किसी योजना के अंतर्गत कच्चा अथवा पक्का रास्ता बनाया गया हो तो उनका अंकन भी राजस्व रिकॉर्ड में किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी विस्तार के कार्य, आबादी भूमि का सीमांकन, राजकीय संस्थाओं एवं कार्यालयों के लिए भूमि का आंवटन तथा रास्तों के कारण अटके शमशास आदि के प्रस्ताव के कार्य भी अभियान से पूर्व पूर्ण कर लिए जाए। क्षेत्र के शत प्रतिशत राजकीय भवनों की भूमि संबंधित के नाम आंवटित होनी चाहिए। इन कार्यो के लिए विभिन्न ग्रामों के कलस्टर बनाए जाए। इन कलस्टरों के सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक में अंकन एवं अन्य प्रस्तावों के कार्य सम्पादित किए जाए। आवश्यकता होने पर फोलोअप बैठक का आयोजन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान विकसित किए जाने के कार्य किए जा रहे है। अब तक स्वीकृत समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। इन कार्यों के लिए 15 अगस्त का लक्ष्य मानकर कार्य की गति को बढ़ाई जाए। इसके लिए उपखण्ड तथा ब्लॉक स्तर पर से विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लिए प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों का निस्तारण आगामी 31 जुलाई तक किया जाए। इस अवधि तक शत-प्रतिशत निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घर-घर औषध योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत आगामी एक अगस्त से घरों में औषधीय पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके लिए लगभग 2 लाख 45 हजार परिवारों को औषधीय पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन पौधो का वितरण, ट्रांसपोर्ट, सरंक्षण एवं पैकेजिंग की पूरी मॉनिटरिंग की जाए। चिन्हित परिवारों में से एक चौथाई परिवारों को 15 अगस्त से 22 अगस्त तक पौधे दिए जाएंगे। शेष परिवारों को 25 अगस्त तक पौधे देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर डीओआईटी वीसी रूम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, जिला रसद अधिकारी श्री हीरालाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती देवीका तोमर, उप वन संरक्षक श्री सुनील चिद्री सहित अधिकारी उपस्थित रहे।