Ajmer नशीला पेय पिलाकर युवती से रेप, मां पहुंची थाने, करवाई FIR

अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाना इलाके में रहने वाली एक युवती को उसका पिता जबरन नरैना ले गया और दोस्त के साथ मिलकर उससे मारपीट की और दुराचार का शिकार बनाया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के थाना नरेना में ट्रांसफर किया है।

Ajmer नशीला पेय पिलाकर युवती से रेप, मां पहुंची थाने, करवाई FIR

पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दी है कि उसकी पुत्री को उसका पति अपने दोस्त के साथ मिलकर नरैना ले गया, जहां दोनों ने पुत्री से मारपीट की और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और बाद में दुराचार किया। बेटी ने बाद में उसे यह बात बताई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 354, 376 (2), 506 तथा 376 (2) (एन) के तहत जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज की।

नसीराबाद सदर थाने में 4 के खिलाफ मामला दर्ज अजमेर जिले के चैनपुरा निवासी एक महिला ने गांव के ही 4 लोगों के विरुद्ध उसके साथ अश्लील हरकतें, गाली गलौच व मारपीट कर समाज व गांव में अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। सदर थाने में दर्ज कराए मामले में परिवादी महिला ने आरोप लगाया कि गत 28 जुलाई को वह बकरियां चरा रही थी। इसी समय उसे अकेला देखकर जयसिंह पुत्र माधू सिंह ने उसके साथ गंदी हरकतें व इशारे किए तथा उसका हाथ पकड़ लिया

उसके द्वारा चिल्लाने पर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच की। जिस पर उसने अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया तो आरोपी जय सिंह उसके पति के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। आरोपियों जय सिंह, माधू सिंह पुत्र भीमा, शैतान पुत्र माधूसिंह और रमती पत्नी माधू सिंह ने गाली गलौच को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर उसे व उसके परिवार को बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर डाल कर उसे अपमानित किया। आरोपी उसके ससुर को भी धमकी दे रहे हैं। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।