*टाटा पॉवर अजमेर के हजारीबाग कार्यालय में "सुरक्षा और स्वास्थ्य विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण" थीम का समापन

*टाटा पॉवर अजमेर के हजारीबाग कार्यालय में "सुरक्षा और स्वास्थ्य विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण" थीम का समापन

गौरतलब है कि शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टाटा पॉवर कंपनी के सेफ्टी विभाग की अगुवाई में अपनी प्रत्येक वर्ष की परंपरा को जारी रखते हुए विधिवत रूप से '54 वे सेफ्टी वीक' कार्यक्रम का शुभारंभ जो 4 मार्च 2025 को टाटा पॉवर अजमेर परबतपुरा कार्यालय में लाइनमैन दिवस के रूप में किया गया था, आज दिनांक 11 मार्च 2025 को समारोह का समापन किया गया I

आज के समारोह के दौरान अपने अभिभाषण में टाटा पावर अजमेर के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने कार्य के दौरान सेफ्टी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उसके महत्व में कहा कि हमारा प्रत्येक लाइनमैन और हेल्पर अपनी पूरी सेफ्टी से ही काम करे और यही सही मायने में इस सेफ्टी वीक को मनाने के का वास्तविक उद्देश्य चरितार्थ होगा *safety comes first* की बात को पुनः दोहराते हुए कार्य के दौरान पूरी सेफ्टी का पालन हेतु प्रेरित किया I

गौरतलब हैं कि टाटा पावर अजमेर प्रबंधन ने 24x7 सतत बिजली आपूर्ति में लाइनमैन और हेल्पर्स के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित किया, एवं सेफ्टी वीक का शुभारंभ भी लाइनमैन दिवस के रूप में ही किया गया था और इस पूरे हफ्ते में सभी जोनल कार्यालय पर सेफ्टी से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों जैसे क्विज कंपीटीशन, पोस्टर कंपीटीशन, स्लोगन कंपीटीशन और नुक्कड़ नाटक जैसे सेफ्टी को बढ़ावा देने वालों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और सेफ्टी की इस थीम को, इस जागरूकता को सभी कार्मिकों तक पहुंचाया गया I चूंकि कार्य के दौरान बिजली संबंधित सेफ्टी का पूर्णरूप से पालन करना टाटा पॉवर की मुख्य विशेषता है I अत: इस पूरे वीक में कार्यस्थल पर सेफ्टी वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेफ्टी से जुड़े हुए, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के महत्वपूर्ण भागो को, तत्वों को इस कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से सेफ्टी के महत्त्व को दर्शाने और सभी लाइनमेन और हेल्पर्स के साथ सांझा किया गया I 

लक्ष्मी कांत शर्मा

जन सम्पर्क अधिकारी

टाटा पॉवर अजमेर I