टाटा पावर कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

टाटा पावर कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

*विकसित भारत और भारत लोकतंत्र की जननी* के संकल्प के साथ टाटा पॉवर अजमेर के वैशाली नगर, कॉर्पोरेट कार्यालय प्रागंण में राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर धूमधाम से मनाया गया भारत वर्ष का 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह I

टीपीएडीएल अज़मेर के सीईओ श्री मनोज साल्वी के मार्गदर्शन में मुख्य परिचालन श्री अमित गुप्ता ने भारतवर्ष के 75 वे गणतंत्र दिवस पर उपस्थित सभी अधिकारियो और कार्मिको की उपस्थिति में राष्ट्र गान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया तथा सभी उपस्थित लोगों के साथ - साथ सभी अजमेर वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक की शुभकामनाएँ प्रेषित की I

टाटा पॉवर अजमेर के पीआरओ लक्ष्मी कांत शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह पर देश के संविधान निर्माण से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारियां और 26 जनवरी के दिन का ऐतिहासिक महत्व का वर्णन करते हुए, संविधान निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, श्री बी . एन. राव सहित संविधान सभा के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद एवम देश के वीर सेनानियों लोकमान्य तिलक, चंद्रशेखर आज़ाद, सरदार भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, असफाक उल्ला खान, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, सरदार पटेल जैसे वीर सपूतों को, उनकी कुर्बानियों को याद कर सम्बोधन किया I

साथ ही प्रबंधन के अधिकारियों ने टीपीएडीएल अजमेर के ध्येय वाक्य *जगमग रहे अजमेर हमारा* को दोहराया साथ ही इसे पूर्ण रूप से चरितार्थ करने हेतु अपने कार्मिकों को नए सुझाव, वर्तमान तकनीकी मे नवाचार और अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने की सलाह के साथ आने वाले समय में और बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु कई नए प्रोजेक्टों का आवाहन किया गया I

राष्ट्र गौरव के इस पावन अवसर पर टीपीएडीएल अजमेर के कर्मचारियों तथा कर्मचारियों के बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए I

गोरतलब है कि राष्ट्र पर्व के इस पावन अवसर पर टीपीएडीएल मुख्य परिचालन श्री अमित गुप्ता एवम प्रमुख मानव संसाधन विभाग श्री नरोत्तम तिवारी, प्रमुख सेफ्टी विभाग श्री कुशाग्र गुप्ता ने टीपीएडीएल के प्रशासन विभाग द्वारा विगत वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मठ कार्मिकों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया I

समारोह के अंत में राष्ट्र गौरव के इस ऐतिहासिक दिन के शुभ अवसर पर वहां उपस्थित सभी लोगो को टीपीएडीएल अजमेर के कर्मचारी सेवा एवं प्रशासन विभाग द्वारा मिठाइयां वितरित कर कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की गई I