अब यूक्रेन का पलटवार, रूस के अंदर किया अटैक; तेल डिपो पर दागे रॉकेट

युद्ध अब गंभीर रूप ले रहा है

अब यूक्रेन का पलटवार, रूस के अंदर किया अटैक; तेल डिपो पर दागे रॉकेट

यूक्रेन और रूस के बीच का यह युद्ध अब गंभीर रूप ले रहा है. इस युद्ध में लगातार हमले झेल रहा यूक्रेन अब पलटवार के मूड में आ चुका है. खबर है कि अब यूक्रेन की सेना ने रूस की सीमा में हमला किया है. द मॉस्को टाइम्स की खबर के अनुसार रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने उसकी सीमा के 25 मील अंदर तक आकर तेल डिपो पर अटैक किया है. 

ऐसे समय में हुआ हमला 

रूस का यह दावा ऐसे समय में आया है, जब एक्सपर्ट्स ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह खुद अपने इलाकों पर कुछ अटैक दिखावे के लिए करा सकता है और यूक्रेन पर आरोप मढ़ सकता है. रूसी अधिकारी याकेस्लाव ग्लाडकोव (Vyacheslav Gladkov) ने कहा कि यूक्रेन के दो सैन्य हेलिकॉप्टरों के जरिए यह अटैक किया गया है.

दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहला हमला 

रूस ने कहा कि उसके बेलगोरोद शहर में दो यूक्रेनी हेलिकॉप्टर घुस आए और उन्होंने S-8 रॉकेट्स के जरिए अटैक किया. ऐसे में जानकार कह रहे हैं कि रूस का दावा यदि सही है तो दूसरे विश्व युद्ध (Second World War) के बाद यह पहला मौका है, जब रूस में किसी देश ने एयरस्ट्राइक की है. 

रूस की सरकारी कंपनी करती है संचालन

यूक्रेन ने जिस तेल डिपो पर अटैक किया है, उसका संचालन रूस की सरकारी कंपनी रोजनेफ्ट (Rosneft) करती है. इस अटैक में कंपनी के दो वर्कर घायल हुए हैं. हालांकि कंपनी ने स्पष्ट कहा कि इस हमले में किसी की मौत की कोई खबर नहीं है. इसके अलावा आसपास के काफी लोगों को वहां से निकाला गया है ताकि जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.