जनाना हॉस्पिटल के लेबर रूम से जेवर चुराए: प्रसूता के परिजन ने पीछा कर आरोपी महिला को पकड़ा, जेवर किए बरामद

जनाना हॉस्पिटल के लेबर रूम से जेवर चुराए: प्रसूता के परिजन ने पीछा कर आरोपी महिला को पकड़ा, जेवर किए बरामद

अजमेर के जनाना हॉस्पिटल से डिलेवरी के समय प्रसूता के जेवर चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है। प्रसूता के परिजन ने टैम्पों का पीछा कर आरोपी महिला को पकड़ा और उससे जेवर बरामद कर लिए। आरोपी महिला को बाद में क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। प्रसूता की सास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच की जा रही है।

नई बस्ती लोहाखान ,टेम्पो स्टेण्ड अजमेर निवासी नजमा बानो पत्नी अकबर रहमान ने बताया कि उसकी पुत्रवधु मुस्कान पत्नी अफजल खान के गर्भवती होने पर उसे जनाना अस्पताल के लेबर रूम मे रखा गया। वार्ड में मरीज के अलावा कोई नही रह सकता, इसलिए वह व उसकी दूसरी बहु निशमा बानो बाहर बैठे थे। तभी एक अनजान औरत मुस्कान के पास लेबर रूम में 20-25 मिनट बैठी थी। उसने अपने आपको जनाना अस्पताल में स्टाफ बताया और कहा कि चिन्ता ना करे, डिलेवरी सही से करा दूंगी। मुस्कान के लिए गर्म दुध बाहर से ले आएं। इस पर उसने बिना डॉक्टर के कहे कुछ नहीं देने की बात कही।

बाद में लेबर रूम में जाकर मुस्कान से कहा कि डिलीवरी के लिए बुलाया जा रहा है तो जो भी जेवर है दे दो, ये आपकी सास को दें दूंगी।मुस्कान ने उसे चांदी के अंगुठी व चुटकी तथा सोने के कान के पते के टोप्स दे दिए। तब उसने अंगुठी व चुटकी तो बाहर आकर दे दिए, लेकिन सोने के कान के टोप्स लेकर बाहर चली गई। मुस्कान के बताने पर चोरी का पता चला। तब बाहर आकर उसका पता किया तो लोगों ने बताया कि एक टेम्पों मे बैठकर गई। इस पर टैम्पों का पीछा कर उसे पकड़ा और उसने अपना नाम रूखसाना बताया। जांच करने पर सोने के टोप्स मिल गए। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई कुम्भाराम को सौंपी है।

अजमेर का जनाना हॉस्पिटल-फाइल फोटो