भारी बारिश और खराब मौसम के बीच भी कार्य कर रहा है टाटा पावर

भारी बारिश और खराब मौसम के बीच भी कार्य कर रहा है टाटा पावर

अजमेर में हुई भारी बारिश और बेहद खराब मौसम के बीच कल रात को लगभग 10:00 बजे के आस पास हरिजन बस्ती गुर्जर धरती वार्ड नंबर 48 क्षेत्र में 03 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर गए थे, जिसे टाटा पावर की टीम तत्काल सेफ्टी का ध्यान रखते हुए लाइट ऑफ करके वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर विद्युत सप्लाई बहाल कर क्षेत्र वासियों को राहत प्रदान की और आज सुबह टीम ने नए पोल और केबल रिप्लेस कर स्थिति को दुरुस्त कर दिया गया है I

गौरतलब है कि इस बेहद खराब मौसम में जहां एक ओर अजमेर शहर का आम जन जीवन अस्त - व्यस्त हो गया है, वही दूसरी ओर शहर में जगह-जगह पानी भराव है जिसके कारण शहर में आने - जाने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वही तेज बारिश के बीच टाटा पावर की सभी ऑपरेशनल टीम लगातार अजमेर शहर वासियों की सभी प्रकार की विद्युतीय सेवाओं को पूरी प्रतिबद्धता और तत्परता के साथ प्रदान करने में जुटी हुई है, पानी भराव की स्थिती में टीम को विद्युत सेफ्टी का और ज्यादा ध्यान रखना होता है क्युकी पानी भराव के कारण कई इलाकों में RMU, फीडर पिलर पानी में डूब गए है साथ ही कई जीएसएस में भी पानी भराव हो गया है जिसके कारण वहा करंट लीकेज की स्थिति पैदा होने का जोखिम ज्यादा हो जाता है अत: टीम पहले सेफ्टी क्लीयरेंस लेकर ही सप्लाई बहाल करती है ऐसे में शिकायत को अटेंड करने में अधिक समय लग रहा है एवम रास्तों में पानी भराव के कारण ऑपरेशन टीमों को भी आने - जाने में भी अधिक समय लग रहा है I

टाटा पावर अजमेर प्रबंधन की आप सभी अजमेर शहर वासियों से विनम्र अपील है कि आप बिजली संबंधित किसी भी सेफ्टी इशू, सेवा और शिकायत के लिए टाटा पावर के टोल फ्री नंबर 1800 1806531 एवं व्हाट्सएप सेवा नंबर 7412012222 पर कॉल कर जानकारी प्रदान करें साथ ही संबंधित जोन के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर किसी भी प्रकार की विद्युतीय संबंधित सेवा के लिए सूचना प्रदान करे, सहयोग और धैर्य के लिए, धन्यवाद 

 I