राजस्थान का बजट जनहितकारी -प्रो.(डाॅ.) वेद प्रकाश शर्मा
राजस्थान का बजट जनहितकारी -प्रो.(डाॅ.) वेद प्रकाश शर्मा
प्रो.(डाॅ.) वेद प्रकाश शर्मा
स्टेट कोऑडिनेटर व प्रभारी सचिव,रिसर्च विभाग,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी।
सरकार का बजट पेश किया जो प्रत्येक दृष्टिकोण से शानदार एवं जानदार,बहुआयामी व जनहितकारी रहा।
तथा सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए आज यह बजट पेश किया गया है इस बजट में हर वर्ग के विकास के लिए छात्र एवं छात्राओं के लिए गरीबों एवं दलितों,पिछड़ों तथा मजदूरों एवं सरकारी कर्मचारियों तथा किसानों के लिए हर वर्ग की आय बढ़ाने के लिए,उनकी पेंशन, उनको सुविधा भत्ता इत्यादि की घोषणा की है साथ में जो किसानों के लिए आज पहली बार कृषि बजट अलग से पेश किया गया है यह बजट स्वागत योग्य है, इस बजट में किसानों की आय बढ़ाने के लिए जैसे बीज किट,नि:शुल्क प्याज भंडारण बनाना,बिजली के बिलों में छूट देना,सौर ऊर्जा लगाने पर पहले जैसी सब्सिडी देना,प्लास्टिक के पाइप खरीदने में सब्सिडी देना,कृषि यंत्र खरीदने में सब्सिडी देना इत्यादि इस बजट में सभी का ध्यान रखते हुए यह बजट शानदार-जानदार पेश किया गया है और साथ में जो प्रत्येक जिले में भारत की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले के नाम से प्रत्येक जिले में 50 लाख रुपए की लागत से वाचनालय खोलने की घोषणा की गई है,जो सभी सेकेंडरी स्कूल,सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होंगे क्रमोन्नत 2000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे,
18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे, महिला चिकित्सालय और जनाना अस्पताल का विस्तारीकरण होगा, 15000 छात्रों को दी जाएगी कोचिंग,पैरा खेल एकेडमी बनाएगी,SMS अस्पताल में 5 नए विभाग खुलेंगे,प्रदेश में 36 कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा, महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम योजना की घोषणा,50 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा,हर विधानसभा को ₹10करोड़ सड़कों के लिए अतिरिक्त प्रदान किए गए, 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध करवा कर महिला सशक्तिकरण व डिजिटलीकरण करने की तरफ एक ऐतिहासिक फैसला है,
खेल अकादमी व ओलिंपिक विजेताओं को 25 बिगा ज़मीन, इंदिरा रसोई की संख्या अब 1000 होगी, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना की संख्या 2000 से बढ़ाकर 5000 होगी, 1500 करोड़ की स्मार्ट सिटी योजना की घोषणा, राजस्थान SC-ST फंड का बिल पेश किया जाएगा विधानसभा में SC-ST विकास कोष की राशि 500 करोड़, EWS परिवारों के लिए 100 करोड़ की घोषणा,
जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा 1185 करोड़ होंगे खर्च,उदयपुर व कोटा में बनेंगे विकास प्राधिकरण,
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा,चिरंजीवी योजना में अब 5 लाख की बजाय 10 लाख तक इलाज होगा,
मुख्यमंत्री चिरंजीव दुर्घटना बीमा योजना लागू होगी, 1000 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे,10,000 होम गार्ड्स को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे,
मानदेय कर्मचारियों के मानदेय में भी 20% वृद्धि होगी, मानदेय कार्मिको,आंगनबाड़ी कार्मिको का मानदेय 20% बढ़ाया,12 लाख लघु सीमान्त किसानों को फ्री बीज किट का वितरण किया जाएगा, 2500 किसानों को ग्रीनहाउस जैसी अन्य सुविधाएं मिलेंगी, अब दिन में मिलेगी किसानों को बिजली, 4000 ग्राम पंचायतों पर ग्राम सेवा सहकारी समितियां खुलेंगी,सभी जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन बनाने की घोषणा व अभय कमांड में कैमरो की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 30,000 करना आमजन के प्रति सुरक्षा की भावना को दर्शाता है। राज्य की प्रगति और विकास के मार्ग को भी प्रशस्त करेगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के रिसर्च विभाग के प्रभारी सचिव व स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर (डॉ.) वेद प्रकाश शर्मा के संयोजन में बजट पर एक सूक्ष्म सर्वे किया गया और यह पाया कि जनता ने इस बजट को बेहद लाभकारी,विकासवादी एवं बहुआयामी मानते हुए मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है एवं यह बताया की यह बजट आजादी के बाद से अब तक का सर्वोत्तम, सर्वहितकारी एवं कल्याणकारी साबित होगा । कांग्रेस पार्टी रिसर्च विभाग की प्रदेश प्रवक्ता डॉ.कविता शर्मा (छबलानी) ने जनहितकारी बजट के लिए प्रदेश की जनता व रिसर्च विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का आभार व्यक्त किया है।
सादर
प्रो.(डाॅ.) वेद प्रकाश शर्मा