अजमेर इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधियों की टाटा पावर के साथ बैठक

अजमेर इंडस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन माखुपुरा -परबतपुरा अजमेर के प्रतिनिधियों के साथ आज परबतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बैठक आयोजित की गई , बैठक की शुरुआत टीपीएडीएल के सीईओ शर्मा के स्वागत सत्कार के साथ हुई तत्पश्चात इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कमलेश वर्मा जी ने अपने वक्तव्य में टाटा पावर द्वारा दी जा रही सराहनीय सेवाओं की खुलकर तारीफ की एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए I बैठक के दौरान इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपने सुझाव प्रस्तुत किए तथा उन पर टाटा पावर अजमेर प्रबंधन के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा समेत चीफ कमर्शियल श्री रितेश निरंजन, चीफ ऑपरेशन श्री अमित गुप्ता ने उनके उचित निराकरण के लिए आश्वस्त किया I
बैठक के दौरान एसोसियेशन के साथ साझा कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया, कार्यशाला में उपभोक्ता परिसर में उचित प्रोटक्शन सिस्टम लगाने तथा माननीय RERC के समक्ष हितधारक के रूप में अपना पक्ष रखने हेतु जानकारी साझा की जावेगी I
श्री शर्मा ने टाटा पावर अजमेर प्रबंधन के ध्येय वाक्य *"जगमग रहे, अजमेर हमारा"* साथ ही *मानसून के सीजन में सुरक्षित रहे अजमेर हमारा* को दोहराते हुए मानसून के इस सीजन में टाटा पावर प्रबंधन द्वारा चलाई जा रही करंट लीकेज ड्राइव के बारे में जानकारी दी, साथ ही टीपीएडीएल प्रबंधन द्वारा स्कूली बच्चों लिए इलेक्ट्रिकल सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल कंजप्शन की जागरूकता प्रदान की जा रही है और अजमेर शहर के घर - घर तक चेतना जागृत की जा रही है, टीपीएडीएल, अजमेर शहर के सभी घरेलू और अघरेलू उपभोक्ताओं को सभी प्रकार की विद्युतीय सेवाओं को प्राथमिकता से प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है,