भोलेनाथ के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे नाग देवता
भोलेनाथ का दर्शन करने पहुचे नागदेवता•••••••••
पुष्कर•••••••बूढ़ा पुष्कर स्थित शिव मंदिर के महंत विकास पाराशर आज जैसे ही मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो सामने नाग देवता विराजमान थे । समय रहते हुए गोवर्धन भट्ट ने कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट से संपर्क किया । भट्ट 15 मिनट में मौके पर पहुंचे और कोबरा सांप जो 5 फीट लंबा था जिसको बिना किसी किसी नुकसान के शिव मंदिर से निकाल दिया ।पूजारी विकास पाराशर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह नाग देवता बहुत समय से इसी मंदिर पर रहते है और आज तक किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया । बुढ़ा पुष्कर तीर्थ राज पुष्कर के बाद दूसरा स्थान है यह भी त्रेता युग द्वापर युग से ही स्थापित है जैसे विकास पाराशर श्रद्धालुओं को नाग देवता कि पूजा करानी शुरू की ठीक उसी समय शिव मंदिर में पांच फिट लम्बा कोबरा सांप आ गया विकास ने भट्ट को कहा कि यह सांप का स्थान यही है इसको मंदिर के आसपास ही छोड़ दें विकास पाराशर ने जानकारी में बताया कि आज ही के दिन जल सहस्त्र धारा का कार्यक्रम भी रखा गया था ।