झालावाड़ की पीपलोदी गांव में दर्दनाक हादसे पर राशन डीलरों ने मृतक छात्रों को दी श्रद्धांजलि

झालावाड़, 25 जुलाई(हि.स.)। झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत शुक्रवार सुबह अचानक भरभरा कर ढह गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे मलबे में दब गए। इस हादसे में जानकारी अनुसार साथ छात्रों की मृत्यु हो गई.ग्रामीणों ने थाना दांगीपुरा पुलिस की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें मनोहर थाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए
राजस्थान स्वतन्त्र राशन डिलर संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी लोकेन्द्र शर्मा प्रदेश सरक्षक सुरेश सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष धर्म जी जाट प्रदेश अध्यक्ष लादु राम चौधरी झालावाड से बाबू लाल नागर कोटा से महावीर प्रसाद आदि ने दुख प्रकट किया साथ ही मृतक छात्रो को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई