मिथुन राशि

मिथुन राशि

मिथुन (Gemini)

जनवरी :- कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में काम का बोझ बढ़ेगा. समाज में सम्मान मिलेगा. व्यापार में विस्तार होगा. विद्यार्थी वर्ग में खुशियों का संचार होगा. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी.

फरवरी :- सामाजिक कार्य में व्यस्तता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति होगी. नई परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है. सत्कर्मों में रुचि बढ़ेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. खेल जगत से जुड़े लोगों की ख्याति बढ़ेगी.

मार्च :- प्रेम प्रसंग में हानि उठानी पड़ सकती है. संतान सुख में वृद्धि होगी. परिश्रम से सफलता मिलेगी. विदेश में प्रवास मित्रों से झगड़ा हो सकता है. अधिक खर्च. छोटी-मोटी यात्राएं होगी. बुरे कार्य को करने से बचें. अन्यथा करवास हो सकता है.

अप्रैल :- लाभ होगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि. बुद्धि में वृद्धि. कार्य पूर्ति होने से खुशी होगी. लंबी यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. लाभकारी योजना पूंजी लगेगी. बढ़ती जिम्मेदारी का एहसास होगा. अनजाने संपर्क से सचेत रहें. राजनीति में महत्वपूर्ण पद,भवन सुख प्राप्त होगा.

मई :- रोग शोक वृद्धि. कहीं दूर से दुखद समाचार मिलेगा. कोई नया काम बनेगा. भूमिका द्रव्य से लाभ. शेयर लॉटरी से लाभ. स्वास्थ्य में नरमी. दांपत्य जीवन में सुख वृद्धि. माता-पिता से सहयोग. देव दर्शन लंबी यात्रा का विचार बनेगा. बच्चों का परिणाम अनुकूल निकलेगा.

जून :- कार्य क्षेत्र में सहयोग मिलने से मन खुश रहेगा. वाहन खरीद. बिक्री. लाभ प्राप्ति में वृद्धि. प्रतिष्ठा में वृद्धि. गर्मी में मां के आने से खुशनुमा वातावरण बनेगा. क्षमता से अधिक खर्च परेशान करेगा.

जुलाई :- चिंता प्रवास. अग्नि से कष्ट. ग्रह गोचर अनुकूल है. यात्रा छोटी. मनोरंजक एवं लाभप्रद रहेगी. पूर्व अपेक्षा आमदनी कुछ बढ़ेगी. नवीन लोगो से सहयोग मिलने से मन खुश रहेगा.

अगस्त :- शासन सत्ता का लाभ. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. लंबी यात्रा का विचार बनेगा. दोस्तों एवं परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य पर मौसम का प्रभाव पड़ेगा.

सितंबर :- मित्रों से भेंट होगी. दांपत्य सुख में वृद्धि. बुद्धि अच्छी बढ़ेगी. देव ब्राह्मण की भक्ति होगी. कहीं से शुभ अशुभ समाचार मिलेगा.

अक्टूबर :- मारपीट या करवास कार्य आरंभ कीजिए. भाग्य प्रयासरत है. भूमि ,भवन अन्य भौतिक सामग्री लेने में फायदे में रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. कानूनी विवाद नया मोड़ ले सकता है.

नवंबर :- स्वजन संबंधियों का सुख. पुण्य की वृद्धि. राज दरबार में सम्मान. कर्तव्य का सही ढंग से पालन करें. कर्ज से छुटकारा मिलेगा. स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी.

दिसंबर :- कीर्ति. पदोन्नति. कार्य में सफलता. पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा. साहित्य संगीत में प्रेम बढ़ेगा. राजनीतिक माहौल से सितारा चमकेगा. जमा पूंजी में वृद्धि होगी.