वृषभ राशि

वृषभ (Taurus)
जनवरी :- भाई बहनों से इच्छित सहयोग मिलेगा. भूमि, भवन, वाहन का लाभ मिलेगा. छोटी यात्रा होने के योग हैं. किसी मित्र से प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. नई परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी.
फरवरी :- नौकरी में पदोन्नति होगी. व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. राजनीतिक महत्वपूर्ण पद मिलेगा. सुषुप्त चेतना जागृत होने से नवीन कार्यों का मंसूबाह पूरा हुआ. कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा.
मार्च :- कोई रुका हुआ काम सहयोग से बनेगा. क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. गोचर ग्रह के अनुसार व्यवसाय में बदलाव के योग बनेंगे. आप किसी व्यक्ति विशेष के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.
अप्रैल :- भाग्य का सितारा चमकेगा. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आयेगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. समय सुख, फलदायक है. बढ़ती जिम्मेदारियां को संभाले. नवीन व्यापार अथवा उद्योग शुरू करने की योजना सफल होगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
मई :- परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है. बढ़ते दायित्व को संभाले. विरोधी पक्ष पर नजर रखें . प्रेम विवाह हो सकता है . गृहस्थ जीवन में समस्या कम होगी. कोई शुभ समाचार मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को नवीन दायित्व मिलेगा.
जून :- भूमि के क्रय विक्रय से यकायक लाभ हो सकता है. सरकार में महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. कहीं से शुभ, अशुभ समाचार मिलेगा. इच्छित वस्तु खरीद सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. दूर देश से किसी प्रियजन का आगमन होगा.
जुलाई :- कोई ऐसा कार्य न करें. जिससे सार्वजनिक रूप से अपमानित होना पड़ेगा. उन्नति का शुभ अवसर हाथ लगेगा. विद्यार्थी वर्ग का मन पढ़ाई में कम लगेगा. सुबह समाचार से मन खुश रखेगा. मेहमान आने से ग्रह खर्चे बढ़ेंगे. किसी विपरीत लिंग साथी से कीमती उपहार मिलेगा.
अगस्त :- बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. बढ़ते बढ़ते दायित्व को संभाले. लोगों की आशंका से बचे रहे. मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहे. बौद्धिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. साहित्य संगीत के प्रति प्रेम बढ़ेगा. स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा.
सितंबर :- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. भजन देव दर्शन का लाभ मिलेगा. मेहनत के चलते भाग्य का सितारा चमकेगा. पुराने मित्र से भेंट होगी. गृहस्थजीवन में कोई सुखद घटना घट सकती है.
अक्टूबर :- भूमि ,भवन, वाहन आदि खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी. लाभ की संभावना बनेगी. घर गृहस्थी की इच्छा बलबंती होगी. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. आपकी कोई मनोकामना पूरी होगी. स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहें. दुर्घटना हो सकती है.
नवंबर :- देश विदेश से अच्छी खबर आएगी. मित्रों संग पर्यटन का लुफ्त उठाएंगे. व्यापारिक स्थिति सुधरेगी. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन संबंधी बढ़ाओ से मुक्ति मिलेगी. रोज मार्ग के कामों में तरक्की होगी. पदोन्नति का शुभ अवसर हाथ लगेगा. अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहे. अविवाहित लोगों का विवाह होगा.
दिसंबर :- मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. राजनेतिक महत्वाकांक्षा पूरी होगी. ग्रह अनुकूल से नया काम बनेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में निजात मिलेगी. मेहनत के चलते भाग्य का सितारा बुलंद होगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी.