अरे यह घोड़ा नहीं! ये तो है दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता
Tallest Dog in the World: इस तस्वीर को देखकर शायद आप धोखा खा गए होंगे कि यह महिला किसी घोड़े के साथ खड़ी है. लेकिन आपको बता दें कि यह महिला घोड़े के साथ नहीं बल्कि अपने पालतू कुत्ते के साथ है. डॉग लवर्स शायद एक नजर में ही इस नस्ल को पहचान गए होंगे. यह जीउस है, शायद ग्रीक देवताओं के राजा के नाम पर इसे नाम दिया गया है. क्योंकि वास्तव में जीउस की तरह, यह कुत्ता ऑफिशियल तौर पर दुनिया के सबसे ऊंचे कुत्ते के रूप में रिकॉर्ड बना चुका है. जीउस का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
ब्रिटनी डेविस ने बचपन से ही ग्रेटडेन को पालने का सपना देखा था. उनका सपना तब सच हुआ जब उनके भाई ने उसे जीउस गिफ्ट में दिया. ब्रिटनी और उसका परिवार टेक्सास में रहता है
जीउस 1 मीटर से भी ज्यादा लंबा है. लेकिन ब्रिटनी का कहना है कि वह सभी कुत्तों के साथ मिलकर खुश होता है, यहां तक कि उससे बहुत छोटे कुत्ते भी उसके दोस्त हैं.