अजमेर- अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत होंगे विविध आयोजन, जानें पूरी खबर
राजस्थान के अजमेर जिले में श्री अग्रवाल समाज की ओर से श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2023 हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. महोत्सव के तहत 7 से 16 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
महोत्सव आयोजन को लेकर गुरुवार को फतेहपुरिया बगीची में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने महाराज अग्रेसन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुए माल्यार्पण किया. वार्ता के दौरान उपस्थित समाज पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत किया गया.
इसके बाद जयंती संयोजक अमित बंसल ने महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जयंती कार्यक्रमों का शुभारंभ शनिवार को प्रात: सवा आठ बजे से अग्रसेन भवन में श्री अग्रसेनजी महाराज के माल्यार्पण, उदघाटन व ध्वजारोहण के साथ होगा. इसके पश्चात शिशु प्रदर्शनी, रक्तदान महादान, युवतियों व महिलाओं के लिए सांस्कृतिक संध्या का अयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में रविवार को गुड टच बैड टच सेशन व आत्मरक्षा परिचय सत्र का आयोजन किया जाएगा.
खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
रविवार दोपहर 2 बजे से श्री अग्रवाल फतेहपुरिया बगीची में अग्र फन फेयर का आयोजन होगा. 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे सेबालकों एवं युवकों के लिए खेलकूद, कक्षा 10वीं से उच्च कक्षाओं के बच्चों के लिए बैडमिटन, निशानेबाजी, गौला फैंक, 20 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए म्मटका फऔड, मयुजिकल चेयर रेस तथा निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसी क्रम में शाम 7.30 बजे से बालिकाओं के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है. 10 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से सेवा कार्य के तहत गौ माता को हरा चारा व गुड खिलाया जाएगा. दोपहर 2 बजे से बालिकाओं एवं युवतियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है.
ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता
जिसमें हेंपर पैकिंग, ईयर बड डेकोरेशन, रैंप वाक, फूलों से रंगोली, हेयर स्टाइल तथा मास्टर शेफ आदि शामिल है. जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला में 10 अक्टूबर रात्री 8 बजे से श्री श्याम रस महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें कलकत्ता के सौरभ शर्मा, जयपुर के अभिषेक नामा तथा ब्यावर निवासी निशांत मंगल भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. 11 अक्टूबर को महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें करवा चौथ थाली डेकोरेशन, ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता, 40 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए मटका फौड तथा फूलों से बांदरवाल बनाना आदि शामिल है.
दोपहर 3 बजे से 560 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए भजनों की अंताक्षरी तथा शाम साढ़े 7 बजे से बालकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 12 अक्टूबर को सभी वर्ग की युवतियों व महिलाओं के लिए मयुजिकल अंताक्षरी का आयोजन किया गया है. रात्री 8 बजे से कवि सममेलन का आयोजन होगा जिसमें हास्यं कवि अरूण जैमिनी, दीपक पारासर कुशल कुशवाहा, वीर रस के कवि विवेक पारीक तथा श्रृंगार रस की कवियत्री मणिका दुबे कविता पाठ करेंगे. मंच संचालन चिराग जैन करेंगे.