कर्क राशि

कर्क राशि

कर्क (Cancer)

जनवरी :- बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिलेगी. उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. पिता से कोई कीमती उपहार मिल सकता है. प्रेम प्रसंग का चक्कर चलेगा. कार्यालय में अतिरिक्त कार्यभार बढ़ सकता है.

फरवरी :- अविवाहित लोगो को विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. प्रिय वस्तु के मिलने से मन प्रसन्न होगा. महिलाओं का समय घर गृहस्ती के कार्य में बीतेगा. मजदूर वर्गों को रोजगार मिलेगा.

मार्च :- पूर्व अपेक्षा धन लाभ. स्थिति में सुधार आएगा. काम की रूपरेखा बनेगी. पड़ोसी से सद्भाव बनाए रखें. बढ़ाते उत्तरदायित्व निष्ठा पूर्वक निभाएं. प्रेम प्रसंग में निकटता आएगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा.

अप्रैल :- बनते बनते परिवेश में नए आयाम मिलेंगे. अधूरी योजना पूर्ति के लिए सहयोग मिलेगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. राजनीति में वर्चस्व बढ़ेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

मई :- मास में कोई नया काम करने में सफल होंगे. नवनिर्माण तथा देव दर्शन की इच्छा बलवंती होगी. नई नीति नई योजना की उदय में लगी रहेगी. नए काम के संदर्भ में अनिश्चिता बनी रहेगी. प्रतियोगिता में विजय. घर में नई खुशी संभव है. रुका हुआ धन देर से मिलेगा. समय का सही उपयोग करें.

जून :- मास कारोबार के विचार से मध्यम रहेगा. उच्च अधिकारियों की हां में हां मिलते रहे. घर गृहस्ती की चिंता सताएगी. असफलता के मध्य सफलता का योग है. आगम प्रताप का रास्ता बनेगा. युवा वर्ग में मित्रों के साथ सैर सपाटे का कार्यक्रम बनेगा.

जुलाई :- घर ग्रस्थी के अनुसार अति उत्तम रहेगा. भौतिक सुख समृद्धि. व्यावसायिक वृद्धि का योग है. राजनीतिक परिचर्चा. आलस्य एवं प्रमाद से बचें. उद्योग धंधे में आश्चर्यजनक लाभों की संभावना है. अत्यधिक भाग दौड़ का चक्र चलेगा.

अगस्त :- असामान्य परिस्थितियों का डटकर सामना करें. योजना पूर्ति से लाभ होगा. गोचर के अनुसार वर्तमान व्यवसायिक वृद्धि की चिंता व्याप्त रहेगी. बनते बिगड़ते परिवेश में परियोजना सफल होगी. स्थानांतरण तथा लंबी यात्रा श्रेष्ठ नहीं है.

सितंबर :- घर गृहस्ती परिवर्तन के सूचक है. कर्क राशि वाले के लिए व्यवसायिक बदल ठीक नहीं है. राजकीय मान सम्मान के साथ पदोन्नति मिलेगी. गृह निर्माण अधिक होगा. लाभ का नया मार्ग प्रशस्त होगा.

अक्टूबर :- किंचित विवाद भी संभव है. कुसंगति से बचे.कहीं से खुशी का समाचार मिलेगा. लंबी यात्रा अभीष्ट लाभ से मन प्रसन्न रहेगा. आशा अतीत लाभ के योग बन रहे हैं. रोग,ऋण से प्रतिक्षण सचित्र रहे.

नवंबर :- मास नित्य नए कुछ करने की जिज्ञासा बलवंती होगी. स्मरणीय कार्य संपन्न होगा. घर में नए मेहमान के आवागमन से हर्ष होगा. व्यावसायिक गतिरोध नई चिताओं को जन्म दे सकता है. मंगल उत्सव मिलन होगा.

दिसंबर :- स्वजन समागम हर्षोल्लास के साथ लाभ पद योजना में रुचि बनेगी. किसी विपरीत लिंग साथी से प्रेम प्रस्ताव मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. विद्यालय राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. परिवार में कोई घटना घट सकती है.