लाइसेंसी बन्दूक सहित नकदी व जेवरात चोरी: जंगला तोड़कर अन्दर घुसे चोर; मकान मालिक सोते रहे और वारदात अंजाम, सुबह उठे तो पता चला

अजमेर जिले के बांदरसिन्दरी थाना क्षेत्र में लाइसेंसी बन्दूक सहित नकदी-जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। चोर घर के पीछे से खिड़की तोड़कर अन्दर घुसे। नलू निवासी पीड़ित ने शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नलू निवासी शक्तिसिंह पुत्र गोपाल सिह राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि रात को करीब सवा बारह बजे खेत में जानवर भगा कर घर आया। यहां बन्दूक रख दी और सोने चला गया। करीब तीन बजे नींद खुली तो देखा कि चोर पीछे का जंगला तोड़कर अन्दर घुसे और उसके घर से 53,500 रुपए नगद व सोने चांदी के जेवरात, जिसमें रखडी, सिमफुल, कान के टोपिस दो सोने की अगुंठी, एक चांदी की अगुंठी,एक लोंग की जोडी, दो जोडी सोने की मुरकया सहित एक लाइसेंसशुदा टोपीदार बन्दूक भी ले गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले की जांच हैडकॉन्स्टेबल दिनेश चन्द को सौंपी है।