अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत, टुकड़ों में मिला शव

अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस टुकड़ों में बंटे शरीर के हिस्से को कपड़े में बांधकर शव की शिनाख्त करने के लिए ले गई है. आगे पूरी खबर...

अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत, टुकड़ों में मिला शव

अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आई महिला: महिला की मौत की खबर मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस पहाड़पुर स्टेशन पर रुकी थी. इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के बाद कई यात्री इसमें चढ़े और कई उतरे. वहीं कुछ महिला और पुरुष यात्री प्लेटफार्म पर नहीं उतरकर विपरीत दिशा की ओर डाउन लाइन पर उतर गए. इसी बीच अजमेर सियालदह एक्सप्रेस गया से कोडरमा की ओर जा रही थी. महिला जो कि डाउनलोड से उतरकर जा रही थी वो ट्रेन की चपेट में आ गई.

महिला के शव के हुए कई टुकड़े: इस घटना में महिला के शव के कई टुकड़े हो गए. क्षत-विक्षत स्थिति में शव पड़े होने की जानकारी के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. आरपीएफ की टीम ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया और कपड़े में बांधकर ले गई है. मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आरपीएफ की टीम कोशिश कर रही है कि शव की पहचान की जाए. हालांकि इसमे सफलता नहीं मिल सकी है. फिलहाल आरपीएफ की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.