5 लाख के 14 मोबाइल जब्त:4 संदिग्ध आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने 14 एंड्राइड मोबाइल के साथ 4 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मोबाइल्स की कीमत 5 लाख रुपए है। पुलिस गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपियों से मोबाइल्स को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दरगाह क्षेत्र में चोरी करने वाले जेबतराशो से मोबाइल खरीदे थे। हालांकि पुलिस मामले में गहनता से जांच में जुटी है।
दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि अजमेर एसपी विकास शर्मा के निर्देश पर दरगाह क्षेत्र में मोबाइल, चैन व अन्य चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए टीम का गठन किया गया है और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम द्वारा दरगाह के अंदर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान गफुर अली मस्जिद अंदरकोर्ट के पास से किशोर पंवार ( 27 ) पुत्र किशनलाल, मोहम्मद अरबाज ( 20 ) पुत्र मोहम्मद असरूल, मोहम्मद इरशाद ( 22 ) पुत्र मोहम्मद इसरूल, सुलेमान ( 28 ) पुत्र इसराउल को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न कंपनियों के 14 एंड्राइड मोबाइल बरामद किए हैं। जिन्हें संदिग्ध होने पर 102 में जब्त किया गया है। पुलिस आरोपियों से मोबाइल को लेकर गहनता से पूछताछ में जुटी है।
5 लाख के 14 मोबाइल जब्त
दरगाह थाना SHO दलबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 14 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है। थाना अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से सामने आया कि उन्होंने यह मोबाइल दरगाह क्षेत्र में चोरी करने वाले चोरों से खरीदे हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।