MDSU विद्या परिषद के बैठक में लिए निर्णय: डेढ़ घंटे का पेपर, समान होगा एग्जाम पैटर्न; 2022 के मेन एग्जाम मई माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगे

MDSU विद्या परिषद के बैठक में लिए निर्णय: डेढ़ घंटे का पेपर, समान होगा एग्जाम पैटर्न; 2022 के मेन एग्जाम मई माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगे

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विद्या परिषद के 68वीं बैठक बृहस्पति भवन के सभा कक्ष में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए डेढ़ घण्टे का समय निर्धारित रहेगा। सभी परीक्षाओं में एक समान पैटर्न आगामी परीक्षाओं के लिए लागू किया जाएगा। वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षाएं मई माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी।

इकाई की बाध्यता समाप्त करते हुए इकाई (यूनिट) आधारित पाठ्यक्रम को विकल्प के रूप में लागू किया जाएगा। सभी संकाय में प्रत्येक विषय का प्रश्नपत्र तीन भागों में विभाजित किया जाएगा। इसमें पहले भाग में अति लघुतरात्मक, लघुतरात्मक व निबंधात्मक प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। इसमें भी विद्यार्थियों के लिए आंतरिक विकल्प की व्यवस्था रहेगी। विद्यार्थी को आंतरिक विकल्प का चयन करते हुए प्रश्न पत्र को हल करना होगा।

वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करने पर भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। एक दिन में एक ही प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए विषयवार परीक्षा की बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। डॉ. मदन मीणा ने बताया कि कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुलसचिव गजेंद्र सिंह राठौड़, प्रो, रीटा मेहरा, प्रो शिव प्रसाद, प्रो.अरविंद पारीक, प्रो. प्रवीण माथुर, प्रो. शिव दयाल सिंह, प्रो.भारती जैन, प्रो. ऋतू माथुर, प्रो. आशीष भटनागर, आशीष पारीक, विभा शर्मा, प्रिंसिपल लॉ कॉलेज, सिस्टर पर्ल सोफिया कॉलेज व अन्य संकाय अध्यक्ष व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।