कूलर चला कर सोता रहा परिवार, घर में चोरी

मोबाइल, सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब और 6 हजार रुपए नगदी गायब

कूलर चला कर सोता रहा परिवार, घर में चोरी

अजमेर के आर्य नगर स्थित मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार की मौजूदगी में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर मोबाइल और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार सुबह उठा तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। पीड़ित ने इसकी शिकायत अलवर गेट थाने में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आर्य नगर निवासी संजीव जैन ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 17 अगस्त को वह अपनी पत्नी पूजा और बच्चे के साथ घर के ऊपर वाले कमरे में कूलर चला कर सो रहे थे। सुबह जब 6 बजे सोकर उठे तो उसकी पत्नी का मोबाइल कमरे में नहीं मिला। फोन लगाया तो स्विच ऑफ आ रहा था। उसने और उसकी पत्नी ने अलमारी की रेक खोलकर देखा तो उसमें उसकी पत्नी के दो पर्स गायब मिले।

पीड़ित ने बताया कि पर्स से 6 हजार रुपए और उसकी पत्नी के सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी चांदी की पायजेब गायब मिली। अज्ञात चोर देर रात उसके घर की लकड़ी की अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।