पाकिस्तान के गेंदबाजों की इंडिया टीम ने की धुनाई देखें Video
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ कि दुनिया भर के फैंस हैरान रह गए. हार्दिक पंड्या और इशान किशन जब पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तो पल्लेकेले के स्टेडियम में राम सिया राम का नाम गूंज रहा था.
यह घटना 37वें ओवर की पहली गेंद पर घटी जब ईशान किशन ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर शानदार चौका लगाया, जिसके बाद स्टेडियम में राम सिया राम के नारे लगने लगे। आपको बता दें कि अक्सर मैच में बाउंड्री के बाद कोई गाना या संगीत बजाया जाता है और पल्लेकेले में भी ऐसा हुआ है. डीजे ने फिल्म आदिपुरुष का गाना राम सिया राम बजाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स को भी यकीन नहीं हो रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान स्टेडियम में सच में सिया राम का गाना बज रहा है.
हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंड्या और ईशान ने भी अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया. पाकिस्तान ने पहले 15 ओवर में टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया. भारत ने शुरुआती चार विकेट सिर्फ 66 रन पर गंवा दिए. लेकिन इसके बाद हार्दिक और ईशान ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. ईशा ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों में 87 रन बनाए. सबसे खास बात ये रही कि ईशान-पंड्या ने मुश्किल मौके पर 138 रन की अनोखी साझेदारी की.
पाकिस्तानी तेज आक्रमण की छाया
एक तरफ ईशान और पंड्या का जलवा दिखा तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए. नसीम शाह ने भी सिर्फ 36 रन देकर 3 विकेट लिए. हारिस रऊफ ने 3 अहम विकेट भी लिए. भारत के सभी 10 विकेट पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने लिए. हालांकि ईशान-पंड्या की मेहनत ने किसी तरह टीम इंडिया को 266 रन के आंकड़े तक पहुंचा दिया.