मौसेरा भाई बन नजदीकियां बढ़ाई, फिर किया रेप: 20 दिन पहले ही लौटा था विदेश से, धमकाया: पति को जान से मार दूंगा
अजमेर में विवाहिता से दूर के रिश्ते में मौसेराभाई बन रेप करने का मामला सामने आया है। वारदात के दौरान पीड़िता घर में अकेली थी। इतना ही नहीं वारदात के बाद पीड़िता के पति को जान से मारने की धमकी दी। वहीं डराने के लिए ससुराल में बदमाशों को भेज तोड़फोड़ भी करवाई। अब पीड़िता ने परेशान होकर रामंगज थान में मामला दर्ज करवाया है। रामगंज थाना अधिकारी सतेन्द्र नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र की पीड़िता ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की उसके दूर के एक रिश्तेदार ने अपने आप को दूर के रिश्ते में मौसेरा भाई बताकर उसके पति से नजदीकियां बढ़ाकर अपने विश्वास में लिया और बाद में उससे नजदीकियां बढ़ाई। इसके बाद आरोपी ने पूरी तरह दूर का रिश्तेदार होना बताकर गुमराह किया और घर पर उसका आना-जाना शुरू किया। इस बीच वह विदेश चला गया। कुछ दिनों पहले ही विदेश से लौटा था। इसके बाद 4 मार्च को विदेश से अजमेर लोटा और उसके घर पहुंच गया। इस दौरान पीड़िता का पति घर पर नहीं था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी मौसेरे भाई ने उसे बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप किया। वह करने लगा कि मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूं, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। पीड़िता ने बताया कि उसके बार-बार मना करने के बावजूद भी उसके साथ रेप किया।
पति और परिजनों को मारने की दी धमकी
थानाधिकारी नेगी ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी मौसेरे भाई द्वारा उसे धमकी दी गई कि अगर तूने यह बात किसी को बताई तो वह उसके पति और परिजनों को जान से मार देगा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मौसेरा भाई उसे लगातार धमकियां देकर उसके साथ गलत काम करता था। पीड़िता रामगंज थाने में शिकायत देकर बताया कि आरोपी मौसेरे भाई द्वारा उसके ससुराल में 13 मार्च को कुछ बदमाशों के जरिए हाथा-पाई की गई और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने बताया कि उस वक्त वह अपने गांव गई हुई थी। इस दौरान ही पीछे से उसने घर पर बदमाशों के जरिए तोड़फोड़ और लूटपाट करवाई। पीड़िता ने आरोपी मौसेरे भाई की करतूत परिजनों को बताई और मामले में रामगंज थाने में आरोपी मौसेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।