RBSE 12वीं एग्जाम शुरू, पहले दिन साइकोलॉजी पेपर: प्रशासक ने पूजा-अर्चना कर कंट्रोल रूम व व्यवस्थाओं का लिया जायजा; 10वीं के एग्जाम 31 मार्च से

RBSE 12वीं एग्जाम शुरू, पहले दिन साइकोलॉजी पेपर: प्रशासक ने पूजा-अर्चना कर कंट्रोल रूम व व्यवस्थाओं का लिया जायजा; 10वीं के एग्जाम 31 मार्च से
अधिकारियों ने पूजा-अर्चना के बाद कंट्रोल रूम की व्यवस्था देखी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं के एग्जाम की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पहले दिन साइकोलॉजी का पेपर हो रहा है। इसके लिए बोर्ड कार्यालय में बोर्ड प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री सहित अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर शुरूआत की। इसके बाद बोर्ड कार्यालय के कंट्रोल रूम व सीसीटीवी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीनियर सेकेंडरी का एग्जाम 20 अप्रैल को समाप्त होगा। सेकेंडरी और प्रवेशिका परीक्षाएं 31 मार्च से प्रारम्भ होगी और 26 अप्रैल को समाप्त होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 11:45 बजे तक होगी।

एग्जाम के पहले दिन बोर्ड परिसर में पूजा करते बोर्ड प्रशासक व अन्य अधिकारी।

6068 परीक्षा केंद्र बनाए

  • बोर्ड की परीक्षाओं के इस वर्ष 20 लाख 18 हजार 440 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए है। इन परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 6068 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, जो गत वर्ष की तुलना में 15 अधिक है।
  • राज्य में कुल 73 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील-संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें 49 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र है।

यह परीक्षार्थी रजिस्टर्ड

  • सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 9 लाख 11 हजार 91, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4 हजार 58 और विशेष योग्यजन श्रेणी में 899 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए हैं।
  • सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला वर्ग में 6 लाख 52 हजार 590, वाणिज्य वर्ग में 27 हजार 338 और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 31 हजार 989 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट होंगे।
  • सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 91 हजार 88 प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 229 और विशेष योग्यजन श्रेणी में 1539 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।
  • बोर्ड परिसर में कंट्रोल में लगे सीसीटीवी पर एग्जाम सेन्टर के फुटेज।
  • यह भी रहेगी व्यवस्थाएं

    • इस वर्ष 417 परीक्षा केन्द्रों को सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में रखा गया है। परीक्षाओं के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के सभी परीक्षा कक्षों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए है।
    • इसी प्रकार बोर्ड के सभी उत्तर पुस्तिका संग्रहण वितरण केन्द्रों और उप केन्द्रों को सी.सी.टी.वी कैमरों की जद में रखा गया है।
    • 5 हजार 444 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस थानों एवं 326 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस चौकी पर रखे जाएंगे। 44 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र नोडल केन्द्रों पर रखे जाएंगे।
    • सीकर जिले के 43 परीक्षा केन्द्रों और जालोर के 5 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस लाईन में रखे जाएंगे।
    • 121 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र उन्हीं परीक्षा केन्द्र पर रखे जायेंगे, जहाँ 24 घण्टे सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
    • बोर्ड स्तर पर 58 विशेष उड़नदस्ते भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिका जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा 125 उड़नदस्ते भी तनात किए गए है। 9 शिक्षा निदेशकों की देखरेख में गठित किये गए हैं। निदेशालय स्तर पर गठित उड़नदस्ता भी पूरे राज्य परीक्षा काल में निरीक्षण कार्य करेगा।
    • संवेदनशील 11 जिलों यथा- जोधपुर, जालोर, भरतपुर, धौलपुर बाड़मेर, सवाईमाधोपुर सीकर, नागौर, झुंझुनू, दौसा तथा करौली जिलों के सभी शत्-प्रतिशत परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्रों की अलमारी से प्रश्न-पत्र निकालने से लेकर केन्द्र पर खोलने, वितरण एवं परीक्षा व्यवस्था आदि की प्रतिदिन वीडियोग्राफी कराई जायेगी।
    • इन जिलो के जिन परीक्षा केन्द्रो पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं, उन केन्द्रों पर वीडियोग्राफी नहीं होगी। अन्य जिलों में एक मास्टर उड़नदस्ते के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था के विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।
    • बोर्ड का कंट्रोल रूम चौबीसों घण्टे परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। बोर्ड कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0145-2632866 2632867 एवं 2632868 हैं।
    • बोर्ड इस वर्ष की परीक्षा उत्तरपुस्तिकाओं के लिए लगभग 25000 परीक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है। बोर्ड इन परीक्षकों का डाटा राजस्थान सरकार के पोर्टल शाला दर्पण पर उपलब्ध से भी लेगा। परीक्षाओं की जानकारी देते बोर्ड प्रशासक व अन्य।