फिल्में जो धीमी शुरुआत के बाद हुईं हिट:द कश्मीर फाइल्स की तरह ही शोले, सत्या से मेरा नाम जोकर तक, माउथ पब्लिसिटी से हुईं हिट, बनाए कई जबरदस्त रिकॉर्ड्स
द कश्मीर फाइल्स ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने 8वें दिन ही 100 क्लब में शामिल हो गई है और अब भी अपना बज क्रिएट किए हु्ए है। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स की शुरुआत काफी स्लो थी लेकिन कश्मीरी पंडितों पर आधारित इस फिल्म ने अब लोगों के दिलों में जगह बना ली है। फिल्म राधे-श्याम और द कश्मीर फाइल्स एक साथ रिलीज हुई थी लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि कश्मीर फाइल्स बाकी फिल्मों को पछाड़ कर आगे निकल जाएगी। आज हम बात करेंगे ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिनका स्टार्ट तो काफी स्लो था लेकिन वो कमाल कर गईं।

शोले- 1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की यह फिल्म भले ही लोगों के दिलों में आज भी बसी हो लेकिन जब ये फिल्म पर्दे पर आई थी तो इसकी ओपनिंग काफी ढीली रही थी। शुरुआती 2 हफ्तों तक फिल्म ने कुछ भी कमाई नहीं की थी। बल्कि फिल्म समीक्षकों ने इसे फ्लॉप साबित कर दिया था लेकिन बाद में ये फिल्म सिल्वर जुबली पूरी करने वाली पहली फिल्म बनी थी और लगातार 25 हफ्तों तक पर्दे पर लगी रही। किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्म कमाल कर जाएगी लेकिन हुआ सीधे इसके उलट। फिल्म ने न सिर्फ पर्दे पर धमाल मचाया बल्कि 30-35 लाख रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने 15 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया। बात करें स्टारकास्ट की तो इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 25 लाख रुपए दिए गए थे।

मेरा नाम जोकर- 18 दिसंबर 1970 को रिलीज हुई ये फिल्म राज कपूर का ड्रीम थी, जो शुरुआत में फ्लॉप रही लेकिन बाद में ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। महज 1 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 8 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म को राज कपूर ने 6 साल में बनाया था फिल्म के लिए राज कपूर की पत्नी ने अपने गहने बेच दिए थे। ये राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसके लिए उनका पूरा खानदान कर्ज में डूब गया था। वहीं सिमी ग्रेवाल बॉलीवुड की ऐसी पहली अभिनेत्री थी, जिन्होंने इस फिल्म में न्यूड सीन दिया था। 1970 में ये बहुत बड़ी बात थी। फिल्म को कई अवॉर्ड तो मिले, साथ ही इस फिल्म के लिए राज कपूर को अब भी याद किया जाता है।

जय संतोषी मां- साल 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले शो में 56 रुपए की कमाई की थी, लेकिन सोमवार की सुबह से जो इस फिल्म का जादू चला तो महीनों तक दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। इस फिल्म को देखने के लिए लोग बैलगाड़ी पर बैठकर दूर-दूर से टॉकीज आते थे। फिल्म का क्रेज लोगों पर इतना था कि लोग इसे देखने टॉकीज के बाहर चप्पल उतारकर जाते थे। फिल्म मात्र 12 लाख में बनी थी लेकिन फिल्म की कमाई 25 करोड़ रही थी। हैरान करने वाली बात ये है कि भगवान के नाम पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्म से जुड़े सभी लोगों को कोई न कोई नुकसान उठाना पड़ा। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सतराम रोहरा ने फिल्म बनाने के बाद खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था। वहीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली को सफेद दाग की बीमारी हो गई और फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति को कोई न कोई नुकसान उठाना पड़ा। गौरतलब है कि इस फिल्म से पहले जोधपुर के मंडोर के पास संतोषी माता का सिर्फ एक मंदिर था लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद जगह-जगह संतोषी मां के मंदिर बनाए गए।

अंदाज अपना-अपना- 4 नवंबर 1994 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रावल नजर आए थे। फिल्म रिलीज होने के कुछ समय बाद तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन बाद में फिल्म ने धमाल मचा दिया और इसे अब भी इसे कल्ट कॉमेडी फिल्म माना जाता है। मात्र 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 6 करोड़ और वर्ल्डवाइड 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई एक्टर एक दूसरे से बात नहीं करता था ये खुलासा करिश्मा कपूर ने अपने ट्विटर पोस्ट में किया था। वहीं फिल्म की बात करते हुए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा था कि डिस्ट्रीब्यूटर्स को यकीन नहीं था कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी। ऐसे में फिल्म के पोस्टर तक नहीं छपे थे। अंदाज अपना-अपना की शूटिंग तीन साल तक चली थी। दरअसल, लीड एक्टर सलमान और आमिर ज्यादा स्क्रीन टाइम मांग रहे थे।

सत्या- 3 जुलाई 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में मनोज वाजपेयी और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार थे। मनोज वाजपेयी को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। महज 2.5 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन बाद में लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आई और फिल्म ने भारत में 15 करोड़ और दुनिया में 19 करोड़ की कमाई की थी। अगर आज की महंगाई के हिसाब से बात की जाए तो फिल्म ने लगभग 150 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी की एक्टिंग से तब्बू इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं थीं कि उन्होंने फिल्म के प्रीमियर के बाद मनोज के पैर छू लिए थे।

प्यासा- 19 फरवरी 1957 में रिलीज हुई इस फिल्म को गुरु दत्त ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म शुरुआत में तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन बाद में फिल्म ने भारत में 1.5 करोड़ और दुनियाभर में 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अगर आज की महंगाई के हिसाब से देखा जाए तो उस जमाने ने फिल्म ने 1470 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये फिल्म लगभग 2 करोड़ में बनी थी। फिल्म की कहानी में एक वैश्या के किरदार को दिखाया गया था दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के राइटर अबरार अली ने जिस वैश्या गुलाबो का अपनी कहानी में जिक्र किया था वो अपनी असल जिंदगी में भी उस वैश्या से मिले थे और उसी पर कहानी लिखी थी।

विक्की डोनर- 20 अप्रैल 2012 को रिलीज हुई शुजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म विक्की डोनर शुरुआती दिनों में कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी लेकिन बाद ने फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और मात्र 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पूरे देश में 35.32 करोड़ और दुनियाभर में 54.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यह आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म थी।
