टीपीएडीएल अजमेर के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख नरोत्तम तिवारी ने ख़िताब जीतकर रचा इतिहास

टीपीएडीएल अजमेर के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख नरोत्तम तिवारी ने ख़िताब जीतकर रचा इतिहास

*टीपीएडीएल अजमेर के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख नरोत्तम तिवारी ने 50 UNDER 50 - HRAI (Human Resources Association Of India) का खिताब जीतकर रचा इतिहास* 

गोरतलब है की भारत वर्ष में HRAI (Human Resources Association Of India) के तत्वाधान में चलाई जा रही मानव संसाधन के क्षेत्र में 50 वर्ष से कम आयु वर्ग की 50 UNDER 50 प्रतियोगिता का खिताब हासिल कर टीपीएडीएल, अजमेर के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख नरोत्तम तिवारी ने टाटा पावर अजमेर का नाम रोशन किया है, यह खिताब इन्हे कर्मचारी कल्याण, सेवा, कर्मचारीयो को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने एवम मनोरंजन के क्षेत्र मे किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया है I तिवारी टाटा पावर कंपनी के, अकेले ऐसे अधिकारी है जो इस वर्ष 2023 में इस खिताब से नवाजे गए हैं I

इस अवसर पर टाटा पावर अजमेर के सीईओ मनोज साल्वी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि टाटा पावर अपने कर्मचारीयो के हित, कल्याण और बेहतर सुविधा के लिए सदैव तत्पर हैं, अच्छे और बेहतर वातावरण में कर्मचारी एवम अधिकारी अपना सर्वोच्च कार्य का प्रदर्शन करता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे अधिकारी और कर्मचारी काम करते हैं I

टाटा पावर, अजमेर के पीआरओ लक्ष्मी कांत शर्मा ने बताया कि इस मौके पर कंपनी के अन्य सभी अधिकारियो और कर्मचारीयो ने भी अपनी- अपनी खुशी वयक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की I