चमत्कारी कछुआ देने के नाम पर ठगी: रुपए दोगुने करने का दिया झांसा; फसल बेचकर व उधार लाकर किसान ने दिए 1.80 लाख रुपए
चमत्कारी कछुआ दिलाकर किसान को रुपए दोगुने करने का झांसा देने का मामला सामने आया है। लालच में आकर किसान ने अपनी फसल बेची और कुछ रुपए उधार लाकर व्यवस्था की। बाद में आरोपियों ने कछुए के रास्ते में मरने की बात कही। साथ ही दूसरा कछुआ लाने के लिए ढाई लाख रुपए की डिमांड की। ठगी के शिकार किसान ने बाप-बेटे के खिलाफ सरवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया।
हिगंतडा-सरवाड़ निवासी भैरुलाल पुत्र पोखर गुर्जर ( 45) ने बताया कि वह खेती-बाडी, मेहनत, मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर जीवन यापन करता है। आरोपी धोलाई निवासी भवरलाल व उसका पुत्र बनवारी, दोनों ही गांव में पिछले पांच साल से खेतों की रखवाली का काम करते है। ऐसे में इनसे जान पहचान हो गई। गत 2 अप्रैल 2022 को आरोपी बनवारी मोगिया ने उससे कहा कि ग्राम टोडारायसिंह की तरफ चमत्कारी व रुपए दुगने करने वाला कछुवा मिलता है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है। तुम इस कछुवे को मंगवा लोगे तो धनवान बन जाओगे और धन, दौलत की कोई कमी नही रहेगी।
इस पर वह बनवारी के झासें में आ गया और आरोपी ने अपने पिता भवंरलाल से भी बात करवाई। जिस पर उसने कहा कि हम दोनों चमत्कारी कछुवा दिलाने का काम करते हैं। इसलिए 2 लाख रुपए की जगह 1 लाख 80 हजार रुपए ही दे दो। ऐसे में इस वर्ष खेत में पैदा हुई सरसो व चने की फसल को केकड़ी मंडी में बेचकर एक लाख इकतीस हजार रुपए, शेष रकम 39 हजार रुपए रघुवीर सिंह व सांवरा गुर्जर से उधार लेकर दे दिए। तीन अप्रैल को आरोपी ने बताया कि वे चमत्कारी कछुआ लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कछुए की मोत हो गई। अगर दूसरा मंगवाना है तो ढाई लाख रुपए दे दो।
जब उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है और दिए हुए पैसे लौटा दो। इस पर पैसे नहीं लौटाए और धमकाया कि वे तंत्र मंत्र जानते है। परिवार सहित जान से मार देंगे। दोनों पिता पुत्र कईं लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके है। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।