डॉन देवा गुर्जर का मर्डर : सैलून में घुसकर 13 हमलावरों ने कुल्हाड़ी, सरिया से किया था हमला; खूने से सने हथियार लहराते भागे

डॉन देवा गुर्जर का मर्डर : सैलून में घुसकर 13 हमलावरों ने कुल्हाड़ी, सरिया से किया था हमला; खूने से सने हथियार लहराते भागे

रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) में हुए डॉन देवा गुर्जर पर जानलेवा हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में करीब 13 बदमाश हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं। इन बदमाशों ने सैलून में बैठे देवा पर हमला किया और हत्या कर फरार गए। देवा डॉन के समर्थकों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

दरअसल, सोमवार को देवा डॉन की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मंगलवार को कोटा और बोराबास में जमकर बवाल हुआ। बोराबास में रोड जाम कर एक रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं, कोटा में अस्पताल के बाहर देवा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। उसके समर्थक आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

देवा रावतभाटा में लेबर कॉन्ट्रेक्टर का काम करता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती बाबूलाल गुर्जर से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि बाबूलाल गुर्जर ने ही उसकी हत्या की है। जिस सैलून में देवा पर हमला हुआ, उसके सामने की दुकान पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में यह रिकॉर्ड कर लिया। इसमें हमलावरों की पहचान हो रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बदमाश कुल्हाड़ी, डंडा, सरिया और हथियारों से लैस हैं। पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को राउंड अप किया है। वहीं, दूसरे आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।

बाबूलाल व देवा 5 महीने से एक दूसरे को जानते थे। करीब 8-10 दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

शरीर पर 18 से ज्यादा घाव
देवा गुर्जर पर धारदार हथियारों से कई वार किए गए। उसके शरीर पर 18 से ज्यादा घाव मिले हैं। उसकी बेरहमी से हत्या की गई। हत्या की वारदात के बाद परिजनों की मांग पर रावतभाटा सीआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर देवा व बाबूलाल के दोस्ती के वीडियो
देवा गुर्जर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड करता था। देवा के परिजनों ने बताया कि 5-6 महीने से बाबूलाल का बोराबास में आना जाना था। देवा व बाबूलाल के बीच दोस्त हुई थी। दोनों एक साथ वीडियो बनवाते थे। देवा के खिलाफ रावतभाटा में कुल 15 मामले दर्ज हैं।