भाजपा पार्षदों ने बताई समस्याएं:सड़क निर्माण और पानी की समस्या के समाधान की मांग
भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और जल्द निस्तारण करने की मांग रखी। इस दौरान भाजपा के सभी पार्षद मौजूद रहे।
नगर निगम पार्षद रमेश सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 15 करोड़ की सड़कें बनाई जा रही है। ऐसे में पार्षदों से जानकारी लेकर इन सड़कों का निर्माण करवाना चाहिए। जिससे कि सभी को राहत मिल सके। साथ ही पानी की समस्या शहर भर में विकराल रूप ले रही है। किसी भी इलाके में 72 घंटे से पहले पानी नहीं आ रहा है और जलदाय विभाग के अधिकारी भी गुमराह कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहां की नगर निगम के पेटे से 100 करोड़ स्मार्ट सिटी के लिए दिए जा रहे हैं जिससे कि शहर में विकास कार्य किए जा सके। लेकिन जनप्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी नहीं कि शहर में कहां और कौन सा काम स्मार्ट सिटी के तहत किया जा रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षदों ने जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात कर समस्याओं के निस्तारण की मांग रखी है। जिससे कि आम जनता को राहत मिलने के साथ ही जनप्रतिनिधियों को स्मार्ट सिटी के कार्यों की जानकारी हो। इस दौरान भाजपा पार्षद भारतीय श्रीवास्तव, रमेश लालवानी, प्रियंका सांखला सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।