कांग्रेस 40 वर्षों में पहली बार एक महिला को भेजेगी राज्य सभा, जानिए पार्टी ने केरल से किस नाम पर लगाई मुहर

कांग्रेस 40 वर्षों में पहली बार एक महिला को भेजेगी राज्य सभा, जानिए पार्टी ने केरल से किस नाम पर लगाई मुहर
कांग्रेस हाईकमान को तीन नाम भेजे गए थे जिनमें से अल्पसंख्यक समुदाय से जेबी माथेर का नाम अब फाइनल हो गया है। बता दें कि माथेर एआइसीसी की सदस्य हैं और केरल में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

तिरुवनंतपुरम, आइएएनएस। कांग्रेस ने केरल से राज्य सभा का नाम तय कर लिया है। पार्टी हाईकमान को तीन नाम भेजे गए थे जिनमें से अल्पसंख्यक समुदाय से जेबी माथेर का नाम अब फाइनल हो गया है। माथर का नामांकन तब हुआ जब कई दौर की बातचीत के बावजूद, नाम पर कोई सहमति नहीं बन सकी और अंत में पार्टी को तीन नामों की एक सूची भेजी गई। माथेर के नामांकन के साथ कांग्रेस ने 40 वर्षों में पहली बार एक महिला को उच्च सदन में भेजने का फैसला किया है।

बता दें कि वर्तमान में, माथेर एआइसीसी की सदस्य हैं और केरल में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उनके दादा टीओ बावा पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे, जबकि उनके पिता राज्य पार्टी इकाई के पूर्व कोषाध्यक्ष थे। अब कांग्रेस द्वारा उनका नाम राज्य सभा के लिए नामित करने के बाद एक बार फिर से परिवारवाद का मुद्दा गहरा सकता है।

सभी कर रहे तुष्टिकरण की राजनीति

एक मीडिया आलोचक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह अब मुस्लिम उम्मीदवारों को खड़ा करना एक खेल बन गया है और वामपंथी भी इसमें शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव का मतलब वोट है और इसी को पाने के चलते यह तुष्टिकरण की राजनीति अब सब कर रहे हैं।

गौरतलब है कि केरल में मुस्लिम आबादी 3.30 करोड़ है और राज्य की आबादी का 26 प्रतिशत है। यह हिंदू आबादी (54 प्रतिशत) के बाद सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि ईसाई समुदाय का इसमें 18 प्रतिशत हिस्सा है। गौरतलब है कि केरल में, प्रमुख इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष का दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी है, जबकि सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले वामपंथ में इंडियन नेशनल लीग और नेशनल सेक्युलर कान्फ्रेंस है। 

31 मार्च को हैं चुनाव

बता दें कि 31 मार्च को राज्यसभा का चुनाव होना है और केरल से राज्यसभा की 3 सीटें खाली हो रहीं है। कांग्रेस के एके एंटनी, लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के एम वी श्रेयम्स कुमार और माकपा के के.सोमप्रसाद का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके चलते ही कांग्रेस ने नाम पर आज मुहर लगाई है।