वसीयत बनी रिश्तों में दरार

अजमेर से खबर वसीयत बनी रिश्तों में दरार, पिता ने पुत्र को किया वसीयत से बेदखल तो पुत्र माँ और भाई को कर रहा परेशान, माँ ने दर्ज करवाया अलवर गेट थाने में पुत्र ओर पुत्रवधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज, माँ के आरोप पिता के जायदाद से बेदखल करने पर याब करता है वसीयत के लिए परेशान, पुत्र अखिलेश भारद्वाज है मेयो कॉलेज में कार्यरत वही पुत्रवधु रश्मि शर्मा भी है डॉक्टर , पुत्र और पुत्रवधु से प्रताड़ित माँ कर रही है पुलिस से कार्यवाही करने की मांग।।