अजमेर की साइकिलिस्ट महिला अधिकारी पद्मनी सिंह का सूरत में किया सम्मान

अजमेर की साइकिलिस्ट महिला अधिकारी पद्मनी सिंह का सूरत में किया सम्मान अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न कैटगरी में केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूरत में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर का आयोजन किया गया। कन्वेंशन में अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वित्तीय सलाहकार एवं साइकिलिस्ट श्रीमती पद्मनी सिंह को केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से फ्रीडम 2 साइकिलिंग एवं फ्रीडम 2 वॉक कैम्पेन का देशभर में आयोजन किया गया था। सिटी लीडर्स ग्रुप महिला वर्ग में अजमेर स्मार्ट सिटी की वित्तीय सलाहकार श्रीमती पद्मनी सिंह ने सर्वाधिक 1900 किलोमीटर साइकिलिंग करते हुए देशभर में अजमेर का नाम रोशन किया था। उल्लेखनीय है कि यह कैम्पेन एक जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया गया था। भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री व आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने श्रीमती सिंह को सम्मानित किया। समारोह में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश, आंध्र प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री ए सुरेश, आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर, स्मार्ट सिटी मिशन के संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक कुणाल कपूर सहित अन्य मौजूद थे। अजमेर के सिटी लीडर्स टॉप-3 में शामिल 1 से 26 जनवरी तक देश भर में आयोजित कैम्पेन में अजमेर के सिटी लीडर्स टॉप-3 में शामिल हुए। नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार प्लेटिनम, एडीए आयुक्त श्री अक्षय गोदारा गोल्ड और तत्कालीन जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित सिल्वर रैंक हासिंल कर देश भर में अजमेर का नाम रोशन किया।

अजमेर की साइकिलिस्ट महिला अधिकारी पद्मनी सिंह का सूरत में किया सम्मान