पुष्कर सरोवर में युवक की डूबने से मौत

पुष्कर सरोवर में युवक की डूबने से मौत

तीर्थ नगरी पुष्कर में दर्दनाक हादसा
 पवित्र सरोवर में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत

 युवक अपने परिजनों के साथ दादा दादी की अस्थियां लेकर आया था

घाट पर मचा कोहराम परिजनों के रो रो के  हाल हुआ बुरा
 

 पुलिस मित्र टीम,स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को  निकाला

तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया भीलवाड़ा जिले के आसींद तहसील के रतनपूरा निवासी कैलाश चंद शर्मा अपने परिजनों के साथ अपने माता पिता की अस्थियां लेकर हरिद्वार आया था इसी दौरान घाट पर स्नान करते वक्त उसका पुत्र शांतिलाल शर्मा उम्र 30 वर्ष  डूब गया युवक को डूबता देख परिजन चिलाने   लग गए मौके पर मौजूद गोताखोर मोहन मुखिया रामावतार पाराशर  पूनमचंद पाराशर किशन पाराशर सहित कई तीर्थ पुरोहित  तुरंत दौड़े लेकिन तब तक युवक पानी मे  डूब गया मामले की जानकारी मिलते ही  पुलिस मित्र टीम  के इंचार्ज अमित भट्ट सावरा शर्मा राजेंद्र  बच्चानी नरेंद्र पाठक दिनेश पाराशर  सिविल डिफेंस के किशन लाल गोताखोर राहुल पाराशर पुलिस  सहित कई लोग पहुंच गए और उन्होंने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के  बाद युवक का शव निकाला इस दौरान युवक के डूबने डूबते ही परिजनों के रो रो के हाल बुरा हो गए और कोहराम मच गया तथा युवक का शव देखकर उसके पिता और बहन बेहोश हो गई जी ने स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने काफी मुश्किल से संभाला पुलिस मित्र के सावरा शर्मा ने युवक के शव को निकाला वही तीर्थ पुरोहित पूनमचंद पाराशर ने बताया कि मैं युवक के परिजनों और मृतक युवक को पूजा-अर्चना करवा रहा था उसी दौरान मृतक युवक शांतिलाल हमारे मना करने के बावजूद भी गहरे पानी की तरफ चला गया जब उसको मना किया तो उसने कहा मुझे तैरना आता है लेकिन वह तैरना नहीं जानता था और गहरे पानी में चला गया वह डूब गया स्थानीय पुरोहितों ने बताया कि हम यात्रियों को गहरे पानी में जाने से मना करते है तो लड़ने झगड़ने पर उतारू हो जाते हैं और जब जब फिर पुरोहितों का यात्रियों ने कहना नहीं माना तब-तब पुष्कर में ऐसे दर्दनाक हादसे हुए। जानकारी के अनुसार कैलाश चंद शर्मा की माता जी का एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था लेकिन कोरोना महामारी के कारण अस्थियां विसर्जन  नहीं कर पाए इसी दौरान उनके पिताजी का भी निधन हो गया और  कैलाश चंद अपने माता-पिता दोनों की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जन करके पुष्कर अस्थियां लेकर आया था कैलाश चंद शर्मा के साथ उसकी बहन  छोटा भाई भतीजा और मृतक शांतिलाल भी साथ में था।

इन्होंने कहा
 मुझे जैसे ही  सूचना मिली मैं पुलिस मित्र की टीम को तुरंत साथ में लेकर पहुंचा युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हमारी टीम के सांवरा शर्मा ने मृतक युवक का शव ढूंढ  निकाला।

अमित भट्ट इंचार्ज पुलिस मित्र

 मेरे मना करने के बावजूद भी मृतक युवक शांतिलाल गहरे पानी में चला गया उसको मैंने काफी मना किया लेकिन वह माना नहीं इसी दौरान वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।
 पूनमचंद पाराशर तीर्थ पुरोहित

 मामले की जानकारी मिलते ही हम तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस मित्र सिविल डिफेंस गोताखोर की मदद से युवक का शव निकाला।
गिरधारी लाल एसआई पुष्कर थाना