मुख्तार अंसारी को बांदा से लखनऊ शिफ्ट करने की थी तैयारी! बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका

रविवार देर रात यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Bin Mukhtar Ansari) के ट्वीट ने प्रदेश में चहल कदमी बढ़ा दी. उन्होंने अपने पिता के साथ कुछ अनहोनी की आशंका जताई.

मुख्तार अंसारी को बांदा से लखनऊ शिफ्ट करने की थी तैयारी! बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका
Don Abbas Bin Mukhtar Ansari

यूपी के बांदा जेल में शनिवार देर रात काफी चहल कदमी देखने को मिली. दरअसल, यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Bin Mukhtar Ansari) ने ट्वीट करते हुए अनहोनी की आशंका जताई. अब्बास के ट्वीट के बाद आधी रात को प्रदेश में राजनीतिक हलचलें बढ़ गई. बता दें कि आज मुख्तार अंसारी की लखनऊ कोर्ट में पेशी होनी है. इसके लिए उन्हें एंबुलेंस से भारी पुलिस सुरक्षा के बीच ले जाया जा रहा है.

पूरी सुरक्षा के साथ ले जाया जा रहा है लखनऊ

मुख्तार को पूरी सुरक्षा के साथ बांदा जेल से लखनऊ कोर्ट पेशी के लिए लाया जा रहा है, उनके साथ एक एंबुलेंस, एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, के साथ साथ बज्र वाहन भी साथ में है, जिसमें एक इंस्पेक्टर, एक एसआई और 6 कांस्टेबल मौजूद हैं. मुख्तार अंसारी को 11 बजे एसीजेएम 3 की कोर्ट में पेश होना है. मुख्तार अंसारी और उनके परिजनों के खिलाफ लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथिया कर उस पर अवैध निर्माण कराने का मामला दर्ज है. इस मुकदमे में उनको आज लखनऊ कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मुख्तार के बेटे ने अनहोनी की जताई आशंका

रविवार रात अब्बास अंसारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आवश्यक सूचना: पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी साहब को अभी देर रात बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की तैयारी हो रही है. साजिश के तहत मेडिकल कैंसल करवा कर और फिर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की ये कथित तैयारी बड़ी अनहोनी घटना की आशंका पैदा कर रही है.'

अधिकारियों ने नहीं दिया कोई जवाब

जानकारी के मुताबिक, कल बांदा जेल में देर रात कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. जेल के अंदर एस पी और डीएम मौजूद थे. अब्बास अंसारी ने इस ट्वीट के बाद भी कई ट्वीट किए. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ' रात लगभग 12:30 बजे उच्च अधिकारी बिना नंबर की इनोवा से बांदा जेल के अंदर दाखिल हुए हैं. अधिकारियों द्वारा कोई जवाब ना मिलना गंभीर शंका पैदा कर रहा है.'