अजमेर में युवक से ऑनलाइन ठगी: कॉलर ने परिचित बनकर दिया झांसा, अकाउंट में पैसे भेजने के बहाने किए विड्रोल, 1 लाख की हुई ठगी

अजमेर में युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। कॉलर ने पीड़ित युवक को रिश्तेदार होने का झांसा देकर उसके अकाउंट में पैसे डालने के बहाने विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए 1 लाख 11 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए। मामले में पीड़ित ने रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भगवान गंज की फरीदाबाद कॉलोनी निवासी सत्यनारायण उर्फ पिन्टू ने रामगंज थाने में शिकायत देकर बताया कि उसके पास 24 मार्च को सुबह अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने उसे कहा कि मैं मीणा जी बोल रहा हूं, इस दौरान पीड़ित को लगा कि वह पृथ्वीराज नगर भगवान गंज निवासी मीणा है, जो कि वह उसके रिश्तेदार है। बाद में कॉलर ने पीड़ित को कहां की मैं आपके अकाउंट में 25 हजार रुपए जमा करवा रहा हूं, तो इस पर पीड़ित ने कहा कि ठीक है, आप डाल दीजिए।
बारकोड भेजकर विड्रॉल किए पैसे
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि कॉलर ने व्हाट्सएप पर बारकोड भेजा और कहा कि इसे स्कैन कर लो। इसके बाद पीड़ित ने बार कोड को स्कैन किया तो उसके अकाउंट से करीब तीन ट्रांजैक्शन के जरिए 75 हजार रुपए विड्रॉल हो गए। इसपर पीड़ित ने कॉलर से कहा कि उसके अकाउंट से पैसे विड्रोल हुए हैं, तो कॉलर ने उसे गुमराह कर गलती से कटने का झांसा देकर कहा कि मैं पेटीएम के जरिए आपको पेमेंट वापस करता हूं। इसपर पीड़ित ने अपने भाई का पेटीएम नंबर दिया तो एक बार फिर उसके अकाउंट से 25000 और 11 हजार रुपए विड्रॉल हो गए। बाद में पीड़ित को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद पीड़ित ने अपने परिचित के नंबर पर कॉल किया तो परिचित ने इस तरह का कॉल करने से मना कर दिया। अज्ञात कॉलर द्वारा पीड़ित के अकाउंट से 1 लाख 11 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया । पीड़ित ने मामले में अजमेर के रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।