मुंबई की लगातार दूसरी हार:राजस्थान ने 23 रन से हराया, चहल ने डेथ ओवर्स में की शानदार बॉलिंग; पोलार्ड की धीमी बैटिंग MI पर भारी पड़ी

मुंबई की लगातार दूसरी हार:राजस्थान ने 23 रन से हराया, चहल ने डेथ ओवर्स में की शानदार बॉलिंग; पोलार्ड की धीमी बैटिंग MI पर भारी पड़ी

IPL में मुंबई की जीत का खाता शनिवार को भी नहीं खुल सका। उसे लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान ने उसे 23 रन से हराया। चहल ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके। राजस्थान के बटलर ने शतक लगाकर स्कोर 193 रन पहुंचाया था।

टारगेट चेज कर रही मुंबई ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा का विकेट खोया। ईशान और तिलक ने 81 रन की पार्टनरशिप कर उम्मीद बांधी, पर दोनों फिफ्टी लगाकर आउट हो गए। इसके बाद पोलार्ड की धीमी बल्लेबाजी के चलते टीम 194 रन नहीं चेज कर पाई।

1. पोलार्ड बने हार के जिम्मेदार

मुंबई की हार के बड़े जिम्मेदार कीरोन पोलार्ड रहे। उन्होंने 24 गेंदों पर केवल 22 रन बनाए। पोलार्ड 13वें ओवर में बैटिंग के लिए आए थे, उस समय टीम का स्कोर 121/3 था और मुंबई अच्छी पॉजिशन में थी। आखिरी 12 गेंदों में MI को 39 रन बनाने थे, लेकिन पोलार्ड 10 रन ही बना सके। इससे पहले उन्होंने बतौर गेंदबाज 4 ओवरों में 46 रन खर्च किए थे।

2. चहल ने दिलाई रॉयल जीत

फिफ्टी बनाकर आउट हुए तिलक

ईशान के 3 हजार रन पूरे

मुंबई की पारी में अपना 17वां रन बनाने के साथ ही ईशान किशन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए। ईशान 43 गेंदों में 54 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। IPL में ये उनका लगातार चौथा 50+ स्कोर रहे। आउट होने से पहले किशन ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों में 81 रन जोड़े।

19वें ओवर में मुंबई का कमबैक

राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट चटकाए। ओवर बुमराह कर रहे थे और दूसरी गेंद पर उन्होंने हेटमायर (35) को आउट किया। इसके बाद 5वीं गेंद पर जसप्रीत ने बटलर (100) को बोल्ड किया। आखिरी गेंद पर आर अश्विन रन आउट हो गए।

हेटमायर ने खेली तूफानी पारी

शिमरोन हेटमायर 14 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। आउट होने से पहले हेटमायर ने पोलार्ड के एक ओवर में लगातार दो छक्के और 2 चौके लगाए थे। बटलर के साथ उन्होंने 24 गेंदों पर 53 रन जोड़े।

बुमराह ने दिलाई मुंबई को पहली सफलता

तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल 2 गेंदों में 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। उनका कैच शॉर्ट स्क्वायर लेग पर टिम डेविड ने पकड़ा।

RR ने पहले दो विकेट 48 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल्स की पारी को संभाल लिया। तीसरे विकेट के लिए इस जोड़ी ने 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को कीरोन पोलार्ड ने सैमसन (30) को आउट कर तोड़ा।

  • RR की पारी के चौथे ओवर में जोश बटलर ने बेसिल थंपी के एक ओवर में 26 रन बना डाले। बटलर ने इस ओवर में आखिरी 5 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके लगाए।
  • मैच में एक कैच पकड़ने के साथ ही रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में अपने 150 कैच पूरे कर लिए। रोहित इस फॉर्मेट में 150 कैच लेने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। हिटमैन से पहले एमएस धोनी (200), दिनेश कार्तिक (192) और सुरेश रैना (172) का नाम आता है।