जानें- बजट सत्र के अंतिम सप्‍ताह में कौन से अहम सात विधेयक राज्‍यसभा में पेश करने वाली है सरकार

udget Session बजट सत्र के आखिरी सप्ताह के लिए राज्यसभा में सूचीबद्ध सात में से छह विधेयकों को लोकसभा पहले ही पारित की चुकी है। पिछले हफ्ते लोकसभा में आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 पारित किया गया।

जानें- बजट सत्र के अंतिम सप्‍ताह में कौन से अहम सात विधेयक राज्‍यसभा में पेश करने वाली है सरकार

राज्यसभा में जारी बजट सत्र के आखिरी सप्ताह के लिए सूचीबद्ध सात विधेयकों में से छह विधेयक को लोकसभा में पारित किया जा चुका है। अब राज्यसभा में इस सप्ताह आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक (Criminal Procedure Identification Bill 2022) और दिल्ली नगर निगम संशोधन विधेयक समेत सात मुख्य विधेयकों को सूचीबद्ध किया गया है। सात में से छह विधेयकों को लोकसभा में पहले ही पारित किया जा चुका है।

पिछले हफ्ते लोकसभा में आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 पारित किया गया। विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने इसे पेश किया था। 58 के मुकाबले 120 वोटों से विधेयक को पेश करने की मंजूरी मिली थी। बता दें कि इस विधेयक से अपराधियों के रिकार्ड रखने में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। दोनों सदनों में पास होने के बाद यह राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा और उनके हस्ताक्षर के बाद ही इसे कानून के तौर पर पहचान मिलेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अगुवाई में राज्यसभा में दिल्ली नगर निगम संशोधन विधेयक (The Delhi Municipal Corporation (Amendment) Bill, 2022) को पेश किया गया है जो बुधवार को लोकसभा में पारित हो चुका है। इस विधेयक में दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक करने का प्रस्ताव है। दोनों सदनों से पारित होने के बाद इसे एक बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी। लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निगम के साथ सौतेलापन व्यवहार करने का आरोप लगाया। वे लोकसभा में विधेयक पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि तीनों निगमों को संगठित कर दिल्ली में अब एक नगर निगम होगा। गृहमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार के व्यवहार के कारण तीनों नगर निगम में काम बाधित होता है साथ ही ये पर्याप्त संसाधनों से वंचित हैं।