17 अगस्त 2023 का राशिफल

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 17 August 2023)
आपको अपने उग्र स्वभाव और जिद पर काबू रखना होगा. आप परिश्रमी बने रहेंगे. हालांकि परिश्रम का फल नहीं मिलने से आप निराश हो सकते हैं. आपका स्वास्थ्य खराब होने की भी आशंका बनी रहेगी. प्रवास की योजना बना रहे हैं, तो अभी समय आपके अनुकूल नहीं है. संतान की चिंता रहेगी. बगैर सोचे कुछ भी ना करें. सरकारी कामकाज में सफलता मिलेगी.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 17 August 2023)
आज आप बहुत आत्मविश्वासी बने रहेंगे. इससे हर काम बहुत आसानी से पूरे हो सकेंगे. विद्यार्थियों की रुचि पढ़ाई में लगी रहेगी. सरकारी कामकाज में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे. संतान पर पैसे खर्च होंगे. कलाकार तथा खिलाड़ी बहुत अच्छी तरह अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर सकेंगे. संपत्ति सम्बंधी कोई भी दस्तावेज करने के लिए आज का दिन उचित नहीं है.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 17 August 2023)
दिन का आरंभ ही ताजगी से होगा. आपको किस्मत का साथ मिलेगा. विचारों में अस्थिरता की वजह से उलझन में आ सकते हैं. नए काम शुरू कर सकेंगे. मित्रों, सगे- सम्बंधियों और पड़ोसियों के साथ सम्बंध अच्छे रहेंगे. भाग्य आपके साथ होने से आपको वित्तीय लाभ भी हो सकता है.
कर्क राशि -
(Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे): आज के दिन आपके शत्रु परास्त होंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपको यात्रा से लाभ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज के दिन कोर्ट कचहरी के चक्कर में न उलझें.
कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आपका व्यवसाय ठीक रहेगा. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा, लेकिन आप सिरदर्द व नेत्र पीड़ा से परेशान रहेंगे. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने भाग्य पर ज्यादा भरोसा न करें.
तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आप भूमि भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा और आपका व्यवसाय अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज के दिन जीवनसाथी से कलह न करें.
वृश्चिक राशि -
(Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही न बरतें.
धनु राशि - (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई जोखिम न लें.
धनु राशि - (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई जोखिम न लें.
मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपका स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित रहेगा. आपका व्यापार भी रुक-रुक कर चलता रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन संतान की सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें.
कुंभ राशि -
(Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. आपका व्यापार पहले से काफी ठीक रहेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत न करें.
मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि): आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. आपके धन की आवक बढ़ेगी. आपके व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. जिससे आपके घर में धनागमन होगा और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी सुदृढ़ होगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें.