फिर फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी का आरोप: KTM डीलर व मैनेजर के खिलाफ कराया मामला दर्ज; कहा- RC में इंजन व चेसिस नम्बर उसकी बाइक के नहीं

फिर फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी का आरोप: KTM डीलर व मैनेजर के खिलाफ कराया मामला दर्ज; कहा- RC में इंजन व चेसिस नम्बर उसकी बाइक के नहीं
डेमो पिक।

अजमेर में KTM डीलर व मैनेजर की ओर से फिर फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि उसे दी गई RC में इंजन व चेसिस नम्बर उसकी बाइक के नहीं है। शिकायत के बावजूद डीलर व मैनेजर ने इसे दुरस्त नहीं किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि KTM डीलर नरेश मूलचंदानी व मैनेजर मनीष वर्मा के खिलाफ ग्राहकों ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाने व ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स नहीं देने को लेकर धोखाधड़ी के आरोप में मामले दर्ज कराए। हालाकिं बाद दोनों ने भी एक दूसरे के खिलाफ रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी किया।

अब यह दर्ज कराया मामला

रसूलपुरा, अजमेर निवासी रतन लाल पुत्र मांदू मेघवाल (66) ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसने एक जनवरी 2020 को अजमेर मोटर्स प्रा.लि. रेलवे हॉस्पिटल के सामने पैट्रोल पम्प के पास से एक KTM मोटर साईकिल खरीद की। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन सहित लगभग 1 लाख 83 हजार रुपए का भुगतान बजाज फाईनेन्स कम्पनी से डीलर को कर दिया। करीब 9-10 माह बाद डीलर ने मुझे रजिस्ट्रेशन करवाकर RC दी। लेकिन जब ऑनलाइन व परिवहन विभाग में जाकर पता किया तो यह RC नबंर किसी अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड बता रहा था।

इसके लिए डीलर व मैनेजर को शिकायत की तो उन्होंने दूसरा नया रजिस्ट्रशन करवा कर दिया। इसके बाद पता चला कि इसमें अंकित इंजन नंबर व चैसिस नंबर उसकी मोटर साईकिल के नहीं है। डीलर एवं मैनेजर ने मिलकर फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी की और बार बार शिकायत करने के बावजूद सही नहीं करवा रहे। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।