दिनदहाडे़ सूने मकान चोरी की वारदात: खेत पर फसल काटने गया था परिवार, पीछे से ताला तोड़कर वारदात अंजाम, जेवरात व नकदी चुराई

दिनदहाडे़ सूने मकान चोरी की वारदात: खेत पर फसल काटने गया था परिवार, पीछे से ताला तोड़कर वारदात अंजाम, जेवरात व नकदी चुराई

अजमेर जिले के खिरीया गांव में सूने मकान से जेवरात व नकदी चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के साथ खेत पर फसल काटने गया था और दिनदहाडे़ ताले तोड़कर वारदात अंजाम दी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खीरिया निवासी श्‍योजीराम पुत्र मोडूराम मेधवंशी ने बताया कि वह परिवार वालों के साथ चने की फसल काटने के लिए खेतो पर गए थे। शाम को चार बजे जब घर पर आए तो पता चला कि मकान का मैन दरवाजा खुला हुआ था। अन्दर गए तो देखा कि दो कमरो के ताले टूटे हुए थे और बक्सों का सामान बिखरा हुआ था। इसका पता चलने पर परिवार के अन्य लोगों को बुलाया। सामान की तलाशी ली तो पता चला कि सोने की कण्‍डी व रखडी, कनकती, पायजेब, सोने का लोकेट, झूमरी नहीं मिली। दूसरे कमरे में चैक किया तो आवले और आजर चांदी के, डुण्‍ड का सामान और 15 हजार रोकडी भी चोरी हो गए। इस पर सरवाड़ थाना पुलिस को सूचना की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।